ETV Bharat / city

नाले में गिरी बोलेरो पिकअप, एक लापता...एक की बची जान - नकरोड़ में सड़क हादसा

जिला चंबा में नकरोड़ के पास एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है और एक व्यक्ति लापता है. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रखा हुआ है और दूसरे व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

accident on Nakror road
नकरोड़ में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 11:08 AM IST

चंबा: तीसा मार्ग पर नकरोड़ के पास एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. नाले में पानी का बहाव अधिक होने के कारण गाड़ी में सवार एक व्यक्ति लापता हो गया, जबकि एक को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया.

पुलिस चौकी नकरोड़ की टीम ने मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने चश्मदीद लोगों के बयान दर्ज किए. बोलेरो कैंपर चंबा से तीसा की तरफ जा रही थी. गाड़ी जैसे ही मधुवाड में स्थित रियास पुल के समीप पहुंची तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान यूसव निवासी जुगंरा के रूप में हुई है जबकि लापता व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

वीडियो

पुलिस चौकी नकरोड़ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला और लापता व्यक्ति की तलाश जारी है. घायल व्यक्ति का इलाज तीसा के नागरिक अस्पताल में चल रहा है. देर शाम अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान बंद कर दिया गया था. अब शनिवार सुबह लापता व्यक्ति को खोजने का कार्य शुरू किया गया है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि कर बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.

वहीं, डीएसपी रमाकांत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि एक युवक को नाले से निकाला गया है, जबकि एक व्यक्ति का अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रखा हुआ है और दूसरे व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. पानी का बहाव तेज होने के चलते अभी तक दूसरे व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाई है.

ये भी पढ़ें: DC चंबा ने सलूणी का किया दौरा, अधिकारियों के साथ की बैठक

चंबा: तीसा मार्ग पर नकरोड़ के पास एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. नाले में पानी का बहाव अधिक होने के कारण गाड़ी में सवार एक व्यक्ति लापता हो गया, जबकि एक को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया.

पुलिस चौकी नकरोड़ की टीम ने मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने चश्मदीद लोगों के बयान दर्ज किए. बोलेरो कैंपर चंबा से तीसा की तरफ जा रही थी. गाड़ी जैसे ही मधुवाड में स्थित रियास पुल के समीप पहुंची तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान यूसव निवासी जुगंरा के रूप में हुई है जबकि लापता व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

वीडियो

पुलिस चौकी नकरोड़ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला और लापता व्यक्ति की तलाश जारी है. घायल व्यक्ति का इलाज तीसा के नागरिक अस्पताल में चल रहा है. देर शाम अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान बंद कर दिया गया था. अब शनिवार सुबह लापता व्यक्ति को खोजने का कार्य शुरू किया गया है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि कर बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.

वहीं, डीएसपी रमाकांत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि एक युवक को नाले से निकाला गया है, जबकि एक व्यक्ति का अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रखा हुआ है और दूसरे व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. पानी का बहाव तेज होने के चलते अभी तक दूसरे व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाई है.

ये भी पढ़ें: DC चंबा ने सलूणी का किया दौरा, अधिकारियों के साथ की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.