बिलासपुर: श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रावण अष्टमी नवरात्र 9 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा. इस दौरान बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु खासकर पंजाब से यहां पहुंचते हैं.
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी आवश्यक है. यदि किसी ने टीकाकरण करवा लिया है तो उसे आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की बाध्यता नहीं होगी, लेकिन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लानी होगी.
पंकज राज्य ने आग्रह करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करना होगा. बिना मास्क के मंदिर परिसर में किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी.
उपायुक्त ने बताया कोरोना काल (corona period) में प्रदेश सरकार की एसओपी (SOP) के मुताबिक श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन कराए जाएंगे. दर्शन करने के लिए मास्क (mask) लगाकर आना होगा. कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से किया. नवरात्र के दौरान हवन यज्ञ, पूजा पाठ, प्रसाद, नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा मंदिर के आसपास ढोल नगाड़ा बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा.
श्री नैना देवी क्षेत्र को श्रावण नवरात्रि के दौरान 9 सेक्टर (Sector) में क्षेत्र को बांटा गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate) और डीएसपी रैंक (DSP rank) के अधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: श्रावण अष्टमी मेले को लेकर प्रशासन तैयार, श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी