चंबा: जिला चंबा कोरोना मुक्त हो गया है. टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन भटियात क्षेत्र के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. थूलेल क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए व्यक्ति की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आना जिला चंबा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है.
जिला के ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में आने की भी आस बढ़ गई है. साथ ही जिला में अब कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं रहा है. सीएमओ चंबा राजेश गुलेरी ने बताया कि भाटियात विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति की शनिवार देर शाम कोरोना संबंधी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद अब जिला चंबा में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं रहा है.
बता दें कि जिला चंबा में छह लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे. विधानसभा क्षेत्र चुराह में सर्वप्रथम चार जमातियों में कोरोना संबंधी लक्षण पाए गए थे. चारों जमातियों को तीसा से एंबुलेंस के जरिए नेरचौक मंडी स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.
इसके बाद विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत आने वाले गांवो में दो व्यक्तियों में कोरोना संबंधी लक्षण पाए गए थे जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया था.
तीसा से मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजे गए चारों जमातियों की पहली और दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इसके बाद भाटियात क्षेत्र के एक युवक की 2 दिन पूर्व ही कोरोना संबंधी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेजा गया. इसी क्रम में शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन दूसरे व्यक्ति की भी करोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब उसे घर भेज दिया जाएगा. कुल मिलाकर जिला चंबा में 6 लोगों में कोरोना संबंधी लक्षण पाए गए थे. अब इन 6 लोगों के स्वस्थ हो जाने के बाद जिला चंबा पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का पोल्ट्री फार्म कारोबार पर भी असर, अंडों के दामों में आई गिरावट