चंबा: मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भरमौर में शनिवार की सुबह से ही उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. इसी के बीच भरमौर से भाजपा के विधायक जियालाल ने मतदान केंद्र के अंदर से अपनी पार्टी की गतिविधियां गिनानी शुरू कर दी है, जिसके चलते अंदर से ही वह लगातार वोट की अपील भी कर रहे थे, हालांकि इस तरह से पोलिंग बूथ के अंदर से वोटिंग की अपील करना आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन है, इसी को देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी ने विधायक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 4 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिनमें तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट शामिल है इसी को देखते हुए दोनों सियासी पार्टियां अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रही थी, लेकिन अंतिम दौर का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. उसके बावजूद भी पोलिंग बूथ के अंदर से भाजपा के विधायक केंद्र और प्रदेश सरकार होने की बात कहते हुए लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग समझदार हैं और भाजपा को वोट करें.
इससे साफ जाहिर होता है कि एक विधायक द्वारा अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग पर सभी लोगों की निगाहें टिकी हुई है कि चुनाव आयोग आखिर क्या कार्रवाई करता है.
वहीं, दूसरी और चंबा से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेंदर कुमार भारद्वाज ने भाजपा के विधायक जियालाल पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अनपढ़ों की पार्टी है. ये कानून नहीं मानते हैं. इस तरह से पोलिंग बूथ के अन्दर से अपनी पार्टी की बात करना और मतदाताओं को गुमराह करना अच्छी बात नहीं है. इस पर चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करे, क्योंकि यह आचार संहिता का उल्लंघन है.