ETV Bharat / city

खाई में लुढ़की गाड़ी, तीन की मौके पर मौत - पोस्टमार्टम

जनजातीय क्षेत्र पांगी में कार 250 मीटर खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

मृतक
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 4:05 PM IST

चंबा: जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में कार 250 मीटर खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों की पहचान राम चरण (चालक), बबिता, प्रोमिला के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार पांगी किलाड़ से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर शतवानी नामक स्थान पर कार करीब 250 सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक समेत दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक किलाड़ से किरयूनी अपने घर जा रहे थे. घटना का पता तब, चला जब बस चालक ने गाड़ी के निशान को देखकर बस को रोका. घटना के बाद मृतकों के परिवारों के परिवार को दस - दस हजार की राहत राशि दी गई है.

Chamba road accident in chamba
खाई में गिरी कार

वहीं, पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिए गए हैं.

चंबा: जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में कार 250 मीटर खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों की पहचान राम चरण (चालक), बबिता, प्रोमिला के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार पांगी किलाड़ से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर शतवानी नामक स्थान पर कार करीब 250 सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक समेत दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक किलाड़ से किरयूनी अपने घर जा रहे थे. घटना का पता तब, चला जब बस चालक ने गाड़ी के निशान को देखकर बस को रोका. घटना के बाद मृतकों के परिवारों के परिवार को दस - दस हजार की राहत राशि दी गई है.

Chamba road accident in chamba
खाई में गिरी कार

वहीं, पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिए गए हैं.

Intro:खाई में गिरी गाड़ी, तीन की मौके पर मौत
अजय शर्मा, चंबा
जिले के जनजातीय क्षेत्र में पांगी में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में चालक समेत दो महिलाएं शामिल है। पांगी किलाड़ से करीब पांच किलोमीटर दूर शतवानी यह दुर्घटना हुई है।
Body:प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिंद्रा मार्शल एचपी-73 -3218 का शतवानी नामक स्थान पर करीब अढ़ाई सौ मीटर ढांक में गिर गई। जिसमें चालक समेत दो महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जाता है यह तीनो किलाड़ से किरयूनी अपने घर जा रहे थे। मृतको में चालक राम चरण पुत्र भागी नन्द गांव शगली करयुनी 36 साल, बबिता पत्नी देवीलाल कोठी करयुनी 34 साल तथा प्रोमिला पत्नी राम सिंह 50 साल गांव चचरवास की थी। पता चला है कि यह गाडी सुबह किलाड़ से रवाना हुई थी। उसके पीछे हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस HP42-2055 जा रही थी। बस चालक ने जब गाड़ी के निशान को देखकर बस को रोका तब जाकर हादसे का पता चला। बस चालक हेम चन्द और परिचालक गुलशन ने 108 को फोन कर जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक सुबह 108 से फोन आने पर पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुए वहां पर देखा तीनों के शत विशक्त शव पड़े थे। स्थानीय लोगो के सहयोग लाशो को सड़क में पहुचाया । Conclusion:क्षेत्रीय अस्पताल किलाड़ में पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंंप दिया । प्रशासन की ओर से मृतको के परिवारोंं को दस - दस हजार की राहत राशि प्रदान की । बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.