बिलासपुर: मंगलवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (first dose of corona vaccine) के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने में एक्टिव रोल अदा किया है. हालांकि, वैक्सीन को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाने की भी कोशिश की गई लेकिन, पहाड़ी राज्य होने के बावजूद हिमाचल ने सभी राज्यों को पछाड़ते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया.
सीएम जयराम ने कहा कि अब प्रदेश सरकार दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने का कार्य कर रही है. आगामी 30 नंवबर तक हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन की दूसरी डोज (Second dose of vaccine in Himachal Pradesh) भी सभी लोगों को लगा दी जाएगी. प्रदेश में अभी तक दूसरी डोज का लक्ष्य 35 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है. उम्मीद है कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा होने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस (Corona active cases in himachal) का आंकड़ा न के बराबर होगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को बिलासपुर के दौरे पर थे. इस दौरान सीएम ने पहली डोज का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया. वहीं, मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स (Under Construction AIIMS in Kothipura Bilaspur) का निरीक्षण किया और सदर विधायक सुभाष ठाकुर (Sadar MLA Subhash Thakur) के पैतृक गांव बघड़ी पहुचंकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया.
प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार, 6 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से राज्य सरकार और प्रदेश के कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: स्वर्णिम विजय मशाल: 1971 के शहीदों को श्रदांजलि, पालमपुर सैन्य स्टेशन पर मशाल का हुआ भव्य स्वागत
ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में बड़े लेवल पर होगा बदलाव, प्रदेश कमेटी से लेकर ब्लॉक स्तर पर निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे बाहर