ETV Bharat / city

मां नैना देवी मंदिर में आश्विन नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं को लानी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट

7 अक्टूबर से आरंभ हो रहे आश्विन नवरात्र के उपलक्ष्य पर माता श्री नैना देवी के दरबार में सजावट का कार्य शुरू हो गया है, हर वर्ष की भांति इस बार भी माता के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. वहीं, नवरात्रि के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है.

आश्विन नवरात्र
नैना देवी मंदिर
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 9:10 AM IST

बिलासपुर: मां दुर्गा के पावन नौ दिनों का पर्व शारदीय नवरात्रि आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को सात अक्टूबर 2021 से आरंभ होगा. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां नैना देवी मंदिर में भी नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

माता श्री नैना देवी के दरबार में सजावट का कार्य शुरू हो चुका है, हर वर्ष की भांति इस बार भी माता के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. मंदिर की सजावट का कार्य हरियाणा के करनाल से आए कारीगरों द्वारा बखूबी किया जा रहा है. माता के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों, झिलमिलाती लाइटों से सजाया जा रहा है. दूर-दूर तक मंदिर की सजावट का दृश्य श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है.

नवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि श्री नैना देवी में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे आश्विन नवरात्र के दौरान कानून व्यवस्था को उचित ढंग से बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है, और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे तक नोडल अधिकारी श्री नैना देवी जी आश्विन नवरात्र मेला, 2021 को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी तैनात किए गए कार्यापालक दण्डाधिकारियों में से किसी एक अधिकारी की तहसील कार्यालय श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट के सरकारी कार्यों के निपटारे के लिए प्रतिनियुक्ति करें.

इस बार पाबंदियों के बीच ही मां के दर्शन करने होंगे. नवरात्रों के दौरान लगभग 150 अस्थाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. श्रद्धालुओं को RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट तथा दोनों वैक्सीन की डोज का प्रमाण दिखाना होगा, तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलेगा. अगर रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत पड़ेगी तो वह भी मौके पर ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मां ज्वाला के दरबार में CM ने परिवार सहित टेका मत्था, नवरात्र में हवन को लेकर ये दिया निर्देश

बिलासपुर: मां दुर्गा के पावन नौ दिनों का पर्व शारदीय नवरात्रि आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को सात अक्टूबर 2021 से आरंभ होगा. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां नैना देवी मंदिर में भी नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

माता श्री नैना देवी के दरबार में सजावट का कार्य शुरू हो चुका है, हर वर्ष की भांति इस बार भी माता के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. मंदिर की सजावट का कार्य हरियाणा के करनाल से आए कारीगरों द्वारा बखूबी किया जा रहा है. माता के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों, झिलमिलाती लाइटों से सजाया जा रहा है. दूर-दूर तक मंदिर की सजावट का दृश्य श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है.

नवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि श्री नैना देवी में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे आश्विन नवरात्र के दौरान कानून व्यवस्था को उचित ढंग से बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है, और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे तक नोडल अधिकारी श्री नैना देवी जी आश्विन नवरात्र मेला, 2021 को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी तैनात किए गए कार्यापालक दण्डाधिकारियों में से किसी एक अधिकारी की तहसील कार्यालय श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट के सरकारी कार्यों के निपटारे के लिए प्रतिनियुक्ति करें.

इस बार पाबंदियों के बीच ही मां के दर्शन करने होंगे. नवरात्रों के दौरान लगभग 150 अस्थाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. श्रद्धालुओं को RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट तथा दोनों वैक्सीन की डोज का प्रमाण दिखाना होगा, तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलेगा. अगर रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत पड़ेगी तो वह भी मौके पर ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मां ज्वाला के दरबार में CM ने परिवार सहित टेका मत्था, नवरात्र में हवन को लेकर ये दिया निर्देश

Last Updated : Oct 5, 2021, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.