बिलासपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए लोगों से घर के बाहर रोशनी करने की अपील की है. पीएम मोदी की अपील पर बिलासपुर में तैयारियां शुरू हो गई है.
पीएम की अपील का जिला बिलासपुर में सुबह से ही असर देखने को मिला. लोग दीया, मोमबत्ती खरीदते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों ने समस्त जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री के आदेशों की पालन करें और घरों पर रहकर ही अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें.
स्थानीय निवासी संतोष जोशी का कहना है कि उन्होंने रविवार सुबह से तैयारियां शुरू कर दी थी. जिसमें मोमबतियां और दीए को सजाना भी शुरू कर दिया है. वहीं, नगर के निशांत कपूर का कहना है कि प्रधानमंत्री के कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वह देश के साथ हैं.