ETV Bharat / city

बिलासपुर में कांग्रेस ने कृषि बिल के खिलाफ निकाली ट्रैक्टर रैली, पीसीसी चीफ भी हुए शामिल

केंद्र सरकार के किसान बिल के खिलाफ बिलासपुर में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली. कांग्रेस के प्रदर्शन में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर भी शरीक हुए. इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है.

State President Kuldeep Rathore held tractor rally in Bilaspur against the agricultural bill
प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:23 PM IST

बिलासपुरः जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से यह कार्यक्रम नगर के आईटीआई चौक से लेकर कंदरौर पुल तक आयोजित किया गया.

प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस बिल को काला बिल करार दिया है. प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस मौके पर स्थानीय किसानों व पार्टी कार्यकर्ताओं को कृषि बिल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांव-गांव जाकर किसानों से मिलेगी और किसानों की समस्याओं को प्रदेश व केंद्र सरकार के माध्यम से हल करवाने का प्रयास करेगी.

पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस कमेटी प्रदेश व केंद्र सरकार के किसान विरोधी निर्णयों पर समूचे देशभर में विरोध कर रही है. कुलदीप राठौर ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लगातार उजागर करेगी और केंद्र सरकार के कृषि बिल का लगातार विरोध किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

कुलदीप राठौर ने कहा कि कृषि बिल को लेकर किसान लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. जो किसान सीधे मंडियों से जुड़े हैं. ऐसे किसानों के लिए बिल में समर्थन मूल्य का कोई उल्लेख नहीं है. इसके अलावा कई फसलें ऐसी हैं, जिसमें कृषि बिल में समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं किया गया है.

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान, सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, झंडूता विस क्षेत्र के पूर्व विधायक बीरू राम किशोर, अभिषेक राणा, कांग्रेस कार्यकर्ता विवेक कुमार, नाइम मोहम्मद, सिद्वार्थ ग्रेवाल, ईशान ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बिलासपुरः जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से यह कार्यक्रम नगर के आईटीआई चौक से लेकर कंदरौर पुल तक आयोजित किया गया.

प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस बिल को काला बिल करार दिया है. प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस मौके पर स्थानीय किसानों व पार्टी कार्यकर्ताओं को कृषि बिल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांव-गांव जाकर किसानों से मिलेगी और किसानों की समस्याओं को प्रदेश व केंद्र सरकार के माध्यम से हल करवाने का प्रयास करेगी.

पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस कमेटी प्रदेश व केंद्र सरकार के किसान विरोधी निर्णयों पर समूचे देशभर में विरोध कर रही है. कुलदीप राठौर ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लगातार उजागर करेगी और केंद्र सरकार के कृषि बिल का लगातार विरोध किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

कुलदीप राठौर ने कहा कि कृषि बिल को लेकर किसान लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. जो किसान सीधे मंडियों से जुड़े हैं. ऐसे किसानों के लिए बिल में समर्थन मूल्य का कोई उल्लेख नहीं है. इसके अलावा कई फसलें ऐसी हैं, जिसमें कृषि बिल में समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं किया गया है.

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान, सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, झंडूता विस क्षेत्र के पूर्व विधायक बीरू राम किशोर, अभिषेक राणा, कांग्रेस कार्यकर्ता विवेक कुमार, नाइम मोहम्मद, सिद्वार्थ ग्रेवाल, ईशान ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.