बिलासपुर: बिलासपुर में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह की अगुवाई में कर्मचारियों के हितों को लेकर प्रदेश स्तर की बैठक आयोजित हुई. बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि जल शक्ति विभाग के 816 पीड़ित कर्मचारियों के हकों के लिए इंटक ने आवाज बुलंद कर दी है.
बाबा हरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि, सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग के 816 कर्मचारियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है. सरकार की ओर से अभी हाल ही में 82 जेई को टर्मिनेशन लैटर थमाए हैं जोकि न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह कर्मचारियों को निकालना कर्मचारियों के साथ भेदभाव को दर्शाता है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वर्तमान सरकार टर्मिनेशन की सरकार बनकर रह गई है.
उन्होंने सरकार को चेताया है कि यदि जल्द ही इन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो पीड़ित कर्मचारियों के साथ मिलकर इंटक द्वारा सरकार के खिलाफ पालमपुर से शिमला तक पैदल यात्रा शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें : प्रदेश की 103622 लड़कियों के लिए वरदान साबित हुई 'बेटी है अनमोल योजना'