भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भोरंज क्षेत्र में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. नए मामलों में एक पट्टा क्षेत्र का व्यक्ति है और एक बिहार का मजदूर है, जो हाल ही में हिमाचल आया है.
बता दें कि 18 जुलाई को भी उपमंडल भोरंज के पट्टा क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि पीड़ित को जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा था. बताया जा रहा है कि सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति यूपी के नोएडा से वापस आया था और होम क्वारंटाइन था. इसी बीच कोरोना का टेस्ट लिया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
वहीं, दूसरा व्यक्ति बिहार निवासी है और भोरंज में मजदूरी करने आया था. मजदूर हमीरपुर जिला में स्कूल में संस्थागत क्वारंटाइन में था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इन मामलों को मिलाकर जिला में कोरोना संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 283 पहुंच चुकी है. वहीं, 267 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिला में इस समय 13 एक्टिव केस हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोरोना पीड़ित मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ ने पीड़ितों के परिवार वालों से लगातार बात की जा रही है, ताकि मरीजों के परिजन न घबराए.