शिमला: बर्फबारी के (Snowfall in shimla) बीच जहां लोग ठंड से बचने के लिए आग जलते हैं, तो वहीं आग से कारण कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो जाती है. ऐसा ही एक मामला शिमला के चौपाल से भी सामने आया है. चौपाल में एक मकान में भीषण आग (Fire incident in chopal) लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गए है. वहीं, बर्फबारी के बाद रास्ते बंद होने के कारण न अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा पाया और न ही पुलिस.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद उपमंडल-चौपाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लिंगजार के गांव मंडोली (Fire incident in Mandoli Village chopal) में बिजा राम के घर में आग लगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सात कमरे का यह मकान जलकर राख हो गया है. हालांकि घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मंडोली गांव में इस समय चार फूट के आसपास बर्फबारी हो चुकी है. जहां पर इस समय पहुंचना बहुत मुश्किल है.
बर्फबारी के कारण सभी रास्ते बंद हो चुके हैं. चौपाल से मंडोली 37/38 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां पर प्रशासन और पुलिस का पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है. गांव के सभी लोग इकट्ठे हो कर आग बुझाने में लगे हैं. लेकिन, आग काफी फैल चुकी है और पानी का भी कोई प्रवधान नहीं है. जिससे आग पर काबू पाया जा सके. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोग भी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में बर्फबारी: 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध, 500 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप