Heavy Rain in Haryana: कौशल्या डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी, जायजा लेने पहुंचे CM मनोहर लाल - कौशल्या डैम के गेट
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: हरियाणा के विभिन्न जिलों में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. बरसात के कारण प्रदेश में नदी और डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बारिश के कारण कौशल्या डैम का भी जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जलस्तर का जायजा लेने के लिए सीएम मनोहर लाल कौशल्या डैम पहुंचे. इस दौरान पंचकूला की डीसी डॉ. प्रियंका सोनी समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 2 दिन से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कौशल्या डैम का भी जलस्तर बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि कौशल्या डैम के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है. सीएम ने कहा कि हथनीकुंड बैराज पर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहां, 3 लाख क्यूसेक पानी पर अलर्ट होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आगे भी इसी तरह से बारिश होती है या पहाड़ से पानी आता है तो हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए टीम तैयार है. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, हरियाणा में बिजली की समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम हरियाणा में बिना मुद्दे को मुद्दा बनाकर आगे बढ़ना चाहते हैं. मनोहर लाल ने कहा कि, यहां लोगों को बिजली पूरी मिल रही है.