नूंह: पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पास होने पर उनकी कुर्सी खतरे में चली गई है. खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नूंह कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने वोटिंग की. वोटिंग के दौरान 30 में से 23 सदस्य उपस्थित रहे. जिन्होंने वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के विपक्ष में एकमुश्त बैलेट से वोट डाले. इस पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त आईएएस प्रदीप सिंह मलिक के अलावा बीडीपीओ और सिटी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर उपस्थित रहे.
30 में से 23 सदस्य उपस्थित रहे : पत्रकारों से बातचीत के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि प्रशासन के पास पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसको लेकर मंगलवार को वोटिंग कराई गई. वोटिंग के दौरान 30 में से 23 सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने कौशल सिंह के विपक्ष में वोट डाला और अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया. उन्होंने कहा कि अब आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
सभी 23 सदस्यों ने कौशल सिंह के विपक्ष में किया वोट : वहीं, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डालने वाले सदस्य अल्ताफ हुसैन ने कहा कि वाइस चेयरमैन कौशल सिंह की कुर्सी अब चली गई है. मंगलवार को उपस्थित सभी 23 सदस्यों ने उनके खिलाफ वोट किया है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही 23 सदस्यों में से कोई भी नया वाइस चेयरमैन चुन लिया जाएगा और जिला प्रशासन वाइस चेयरमैन के लिए जब भी वोटिंग कराएगा तो वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड में नूंह में राजनीति उबाल मार रही है.
बीजेपी समर्थक हैं कौशल सिंह : बता दें कि कौशल सिंह भाजपा समर्थक रहे हैं. उनको पूर्व मंत्री संजय सिंह का करीबी माना जाता है. अब देखना यह है कि कब तक नया वाइस चेयरमैन पंचायत समिति नूंह में चुना जाता है और इसमें कांग्रेस बाजी मारती है. या फिर कोई बीजेपी समर्थक ही वाइस चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने में कामयाब होता है, लेकिन अब कौशल सिंह की कुर्सी जाने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है और नूंह की राजनीति करवट लेती हुई दिखाई दे रही है.
इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद में कुर्सी बचने पर निकल पड़े आंसू, फूट-फूटकर रोईं ज्योति लूना