सिरसा में किसानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान - किसान तिरंगा यात्रा सिरसा
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर सिरसा में तिरंगा यात्रा (farmer Tiranga yatra sirsa) निकाली. बता दें कि सिरसा में आज बीजेपी ने भी तिरंगा यात्रा निकाली है. पहले लग रहा था कि बीजेपी नेताओं और किसान में टकराव हो सकता है, लेकिन दोनों ही यात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई और किसानों ने बीजेपी नेताओं का कोई विरोध नहीं किया. वहीं किसानों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली. ये तिरंगा यात्रा सिरसा में बाजारों से होती हुई अनाज मंडी स्थित किसान भवन तक गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे.