हैदराबाद से रामलला के लिए जाएगा साढ़े 1200 किलो का लड्डू - विशाल लड्डू
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 17, 2024, 1:02 PM IST
हैदराबाद: पूरे देश को 22 जनवरी का इंतजार है. भगवान श्रीराम के आगमन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. लोग अब इस एतिहासिक पल के साक्षी बनने की तैयारी में जुटे हैं. देश के हर लोगों की कोशिश है कि वो इस पल को खास बना सके. इस बीच भगवान राम के लिए देश के कोने-कोने से लोग अलग-अलग अंदाज में अपनी भक्ति दिखा रहे हैं. इस कड़ी में तेलंगाना के हैदरबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने भगवान श्रीराम के लिए साढ़े बारह सौ किलो का विशाल लड्डू बनाया है. हैदराबाद में बने साढ़े बारह सौ किलो के इस विशाल लड्डू का भोग अयोध्या में श्रीरामलला को लगाया जाएगा.
बता दें, छावनी पिकेट क्षेत्र के श्रीरामा कैटरिंग सर्विसेज के मालिक नागभूषणम रेड्डी और कृष्णा कुमारी दंपति ने विशेष रूप से 1,265 किलोग्राम भारी लड्डू तैयार किया है. उन्होंने कहा, 'मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के दिन हमने प्राण प्रतिष्ठा के लिए जितने दिन लगेंगे उतने वजन का एक लड्डू चढ़ाने का फैसला किया है. हमने इस मामले पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधि चंपत राय से संपर्क किया और अनुमति ली है. उनके निर्देश पर हमने 1,265 किलोग्राम भारी लड्डू बनाया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी लड्डू यात्रा की शुरुआत करेंगे, जो बुधवार को ताड़बंद स्थित श्री वीरंजनेयस्वामी मंदिर से अयोध्या के लिए रवाना होगी. लड्डू खबाब ना हो इसके लिए फ्रिज का भी इंतजाम किया गया है.