यमुनानगर: जिला सचिवालय से आज एक बस के द्वारा कई प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. उत्तराखंड से आए इन लोगों को आज वापस उनके गांव भेजा गया.
बता दें कि जिले में 1200 से अधिक छोटे-बड़े उद्योग हैं, जिसमें सैकड़ों मजदूर काम करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद थी. फैक्ट्री मालिकों ने भी इन मजदूरों को वेतन देना बंद कर दिया था और इनको अब खाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
जिसके चलते ये मजदूर खुद ही चोर रास्तों से अब अपने-अपने गांव में जाना शुरू हो गए थे. कोई खेतों में से और कोई रेलवे लाइनों में से होकर निकल रहा था, लेकिन अब सरकार ने भी इनके लिए ट्रेनें और बसों की सर्विस शुरू कर दी है.
इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन ने भी उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों को यहां से रवाना किया. जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है, जिनको बस द्वारा देहरादून छोड़ा जाएगा.
अभी तक काफी संख्या में मजदूर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, लेकिन उनको उनकी बारी के हिसाब से ही यहां से रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जाते हुए इन लोगों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं.