ETV Bharat / state

सुमित सैनी ने किया हरियाणा का नाम रोशन, जीता 'THE VOICE SEASON-3' - singing competition

हरियाणा के बेटे सुमित सैनी का मंगलवार को यमुनानगर में उनके घर जोरदार स्वागत किया गया. सुमित सैनी ने 'THE VOICE SEASON-3' में परचम लहराया है और तीस हजार वोटों से जीत हासिल की है.

सुमित सैनी, विजेता, द वॉइस सीजन-3
author img

By

Published : May 7, 2019, 7:51 PM IST

यमुनानगर: खेल हो शिक्षा हो या कला, तीनों ही क्षेत्रों में हरियाणा के युवाओं ने परचम लहराया है. पूरे देश मे अपनी आवाज का जादू बिखेर सिंगिंग रियलिटी शो 'THE VOICE SEASON-3'के विजेता सुमित सैनी जब अपने शहर पहुंचे तो उनके सम्मान में ढोल नगाड़ों के साथ एक रोड शो निकाला गया.

पूरे शहर ने सुमित की इस जीत पर खुशी जाहिर की. वहीं सुमित सैनी ने मीडिया से अपने संघर्ष के अनुभवों को भी सांझा किया और बताया कि जागरण में भजन गाते-गाते और माता पिता, गुरुजनों, दोस्तों ने ऐसा सहयोग किया और माता रानी की ऐसी कृपा हुई की में पूरे देश मे अपनी आवाज के दम पर सबका नाम रोशन कर पाया.

सुमित सैनी ने सुनाई माता की भेंट

सुमित ने इस मौके पर मीडिया को माता की भेंट और एक गाना भी सुनाया. सुमित ने बताया कि उन्हें दो गानों के लिए प्ले बैक सिंगिंग का आफर मिला है. साथ ही उनका एक लाइव कॉन्सर्ट एआर रहमान के साथ होने जा रहा है.

सुमित सैनी ने बताया कि शुरू से ही माता रानी की कृपा रही है. 3 साल की उम्र से जागरण में भेंटे गाना शुरू कर दिया था. मेरे घरवालों ने हमेशा मेरा साथ दिया. मैं कभी भी हारा नहीं संघर्ष करता रहा. मेरे गुरुजनों मेरे दोस्तों ने जिन जिन ने भी मेरे इस संगीत के सफर में मेरा साथ दिया और पूरे देश ने मुझे 30 हजार वोटों से जितवाया.

सुमित सैनी, विजेता, द वॉइस सीजन-3

सुमित ने बताया कि वो लेजेंड नुसरत फतेह अली खान साहब को अपना आइडियल मानते हैं. उनके संगीत से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और आगे भी मिलेगा. बता दें कि जल्द ही बॉलीवुड में सुमित के गीत सुनाई देंगे.

यमुनानगर: खेल हो शिक्षा हो या कला, तीनों ही क्षेत्रों में हरियाणा के युवाओं ने परचम लहराया है. पूरे देश मे अपनी आवाज का जादू बिखेर सिंगिंग रियलिटी शो 'THE VOICE SEASON-3'के विजेता सुमित सैनी जब अपने शहर पहुंचे तो उनके सम्मान में ढोल नगाड़ों के साथ एक रोड शो निकाला गया.

पूरे शहर ने सुमित की इस जीत पर खुशी जाहिर की. वहीं सुमित सैनी ने मीडिया से अपने संघर्ष के अनुभवों को भी सांझा किया और बताया कि जागरण में भजन गाते-गाते और माता पिता, गुरुजनों, दोस्तों ने ऐसा सहयोग किया और माता रानी की ऐसी कृपा हुई की में पूरे देश मे अपनी आवाज के दम पर सबका नाम रोशन कर पाया.

सुमित सैनी ने सुनाई माता की भेंट

सुमित ने इस मौके पर मीडिया को माता की भेंट और एक गाना भी सुनाया. सुमित ने बताया कि उन्हें दो गानों के लिए प्ले बैक सिंगिंग का आफर मिला है. साथ ही उनका एक लाइव कॉन्सर्ट एआर रहमान के साथ होने जा रहा है.

सुमित सैनी ने बताया कि शुरू से ही माता रानी की कृपा रही है. 3 साल की उम्र से जागरण में भेंटे गाना शुरू कर दिया था. मेरे घरवालों ने हमेशा मेरा साथ दिया. मैं कभी भी हारा नहीं संघर्ष करता रहा. मेरे गुरुजनों मेरे दोस्तों ने जिन जिन ने भी मेरे इस संगीत के सफर में मेरा साथ दिया और पूरे देश ने मुझे 30 हजार वोटों से जितवाया.

सुमित सैनी, विजेता, द वॉइस सीजन-3

सुमित ने बताया कि वो लेजेंड नुसरत फतेह अली खान साहब को अपना आइडियल मानते हैं. उनके संगीत से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और आगे भी मिलेगा. बता दें कि जल्द ही बॉलीवुड में सुमित के गीत सुनाई देंगे.

Download link 


THE VOICE OF INDIA WINNER WELCOME 02.wmv 
THE VOICE OF INDIA WINNER WELCOME 01.wmv 


SLUG.  THE VOICE OF INDIA WINNER WELCOME
REPORTER  RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK


 किन्ना सोहना रब ने बनाया।
एंकर.   पूरे देश मे अपनी आवाज़ का जादू बिखेर सिंगिंग रियलिटी शो द वाइस सीजन 3 के विजेता सुमित सैनी जब अपने शहर यमुनानगर पहुंचे तो उनके सम्मान में ढोल नगाड़ों के साथ एक रोड शो निकाला गया।पूरे शहर ने सुमित की इस जीत पर खुशी जाहिर की ।वही सुमित सैनी ने मीडिया से अपने सँघर्ष के अनुभवों को भी सांझा किया। और बताया कि जागरण में भजन गाते गाते और माता पिता गुरुजनों दोस्तो ने ऐसा सहयोग किया और माता रानी की ऐसी कृपा हुई की में पूरे देश मे अपनी आवाज़ के दम पर सबका नाम रोशन कर पाया।वही सुमित ने मीडिया को माता की भेंट और एक गाना भी सुनाया।सुमित ने बताया कि उन्हें दो गानों के लिए प्ले बैक सिंगिंग का आफर मिला है।साथ ही उनका एक लाइव कॉन्सर्ट ए आर रहमान के साथ होने जा रहा है।



वीओ कौन कहता है आसमान में सुराख नही होता एक पथर तो तबियत से मारो यारो इन्ही पंक्तियों में है सुमित सैनी का सँघर्ष जिसने महज़ 3 साल की उम्र से माता के भजन गाने शुरू किए ।धीरे धीरे ये सफर बढ़ता गया कॉलेज से पढ़ाई भी की पर संगीत को नही छोड़ा।और ईश्वर ने सिंगिंग रियलिटी शो दा वॉइस में जाने का मौका दिया और आज पूरे देश मे सुमित ने अपनी कला का लोहा मनवाया।पूरे शहर में आज सुमित सैनी के स्वागत में ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो निकाला गया।



वीओ बचपन से संगीत में रुचि और एक बाद एक संगीत के गुरुओं से ली तालीम के दम पर सुमित ने ये रियलिटी शो जीता।सुमित यमुनानगर के सढोरा के रहने वाले है।सुमित सैनी ने बताया कि शुरू से ही माता रानी की कृपा रही है 3 साल की उम्र से जागरण में भेंटे गाना शुरू कर दिया था।मेरे घरवालो ने हमेशा मेरा साथ दिया में कभी भी हारा नही सँघर्ष करता रहा।मेरे गुरुजनों मेरे दोस्तों ने जिन जिन ने भी मेरे इस संगीत के सफर में मेरा साथ दिया और पूरे देश ने मुझे 30 हज़ार वोटों से जितवाया। उनके कारण ही आज इस जगह पहुंच पाया हूं।माता रानी की कृपा मुझ पर हुई है।बचपन से ही में तोतली आवाज़ में अम्बे तू है जगदम्बे काली भजन गाया करता था।वही सुमित ने दा वॉइस में गाया गाना किन्ना सोहना रब ने बनाया भी सुनाया।सुमित ने बताया कि वो लीजेंड नुसरत फतेह अली खान साहब को अपना आइडियल मानते है उनके संगीत से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और आगे भी मिलेगा।जल्द ही बॉलीवुड में सुमित के गीत सुनाई देंगे।



बाइट सुमित सैनी दा वौइस् सीजन 3 के विजेता 02
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.