यमुनानगर: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. इसी वजह से यमुनानगर के ससोली रोड पर किसानों की फसलों का जायजा लेने पूर्व राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज पहुंचे. उन्होंने किसानों से बातचीत कर सरकार तक उनकी बात पहुंचाने की बात कही. इस मौके पर किसानों का कहना है कि गेहूं और सरसों की फसल को 80 से 90% तक नुकसान पहुंचा है.
पूर्व राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज आज यमुनानगर के सुडेल गांव में किसानों की फसलों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मौसम अपना स्वरूप बदल रहा है उससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है. जिस प्रकार से ओलावृष्टि बारिश के साथ तेज हवा चल रही हैं, उससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है और अभी भी जैसे कि मौसम विभाग बता रहा है उससे किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना है.
'जरूरत पड़ी तो गिरदावरी होगी'
उन्होंने कहा कि सरकार से किसी भी तरह की विशेष गिरदावरी के जरूरत पड़ी तो निश्चित रूप से सरकार उसे करवाएगी और जो भी उचित मुआवजा बनता है वो किसानों को दिलवाने का काम करेंगे. ताकि किसान को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो सके. बता दे कि सरसो, गेहूं ओर गन्ना फसलें है, जिन प्रकृति की मार पड़ी है.
सरकार दे मुआवजा- किसान
वहीं किसानों का कहना है कि रात आए तूफान और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल खेतों में पूरी तरह से बिछ चुकी है. जिससे उनको काफी नुकसान हुआ है. और वह सरकार से चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार इन फसलों की गिरदावरी करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दे. अब देखना होगा कि कुदरत की मार झेल रहे किसानों को सरकार कब राहत दे पाती है.
ये भी पढ़िए: बिन परमिट सवारी भरने के जुर्म में पिकअप गाड़ियों के कटे चालान