सिरसा: जिले में महिला ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक कुछ दिन पहले ही उसका अंतरजातीय विवाह हुआ था. महिला ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है. उसके ससुर व देवर उस पर बुरी नजर रखते हैं.
महिला का आरोप है कि ससुराल में उसे जाति के आधार पर प्रताड़ित किया जाता है उसे दलित होने के चलते घर के मंदिर, रसोई घर में, जाने नहीं दिया जाता. महिला ने इसकी शिकायत छह महीने पहले ही थाने में दर्ज करवाई थी.
महिला का आरोप है कि उसकी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई. महिला अब न्याय की मांग को लेकर अम्बेडकर क्रांति मिशन के पदाधिकारियों से साथ एसपी ऑफिस पहुंची और ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की. पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह कीर्तिनगर में रजत शर्मा के साथ हुआ था. महिला दलित है और दोनों परिवारों की सहमति से उसका विवाह हुआ था.
ये भी पढ़े: नूंह में लक्ष्य के करीब पहुंची गेहूं की बिजाई, ठंड ने बढ़ाई बंपर पैदावार की उम्मीद
पीड़िता के मुताबिक उसे ससुराल में मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाने लगा और उसे जातिगत आधार पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा. महिला ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है. इसके चलते ससुर व देवर उसके साथ यौन संबंध बनाने का प्रयास करते हैं. उसने पति, सास-ससुर सहित सात लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.