रोहतक: तेजी से फैल रही वैक्सीन खत्म होने की अफवाह के बाद डॉक्टर मीडिया के सामने आए हैं. डॉक्टरों के अनुसार जिले में पर्याप्त वैक्सीन है. किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
सीएमओ डॉ. अनिल बिरला के अनुसार कोविशिल्ड की 22 हजार ओर को-वैक्सीन की तीन हजार डोज जिले में मौजूद है. यही नहीं अभी तक 82 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ये अफवाह तेजी से फैल रही थी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में कोरोना वैक्सीन खत्म हो रही है, जिसपर रोहतक के सीएमओ ने प्रतिक्रिया दी है. सीएमओ के मुताबिक जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद है. सीएमओ ने ये भी दावा कि अभी तक 82 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है,जबकि 22 हजार कोविशिल्ड ओर तीन हजार को वैक्सीन स्टॉक में है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में भी बेकाबू हो रहा है कोरोना, अप्रैल में ऐसे पकड़ी रफ्तार
गौरतलब है कि जिले में वैक्सीन खत्म होने की अफवाह कई दिनों से फैल रही है, जिसके बाद ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.इस बार भी वैक्सीन लगवाने की दौड़ में बुजुर्ग सबसे आगे हैं.