फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन के अंदर से जा रही गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई. बड़ी-बड़ी आग की लपटें उठने लगी. जिसे देखकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन पानी डालने के बाद भी आग की लपटें तेजी से फैलने लगी.
हनुमान नगर में लगी आग: इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी और जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामले की जानकारी देते हुए थाना खेड़ी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 12 बजे के करीब फरीदाबाद स्थित हनुमान नगर की गली नंबर 5 से जमीन के अंदर से गुजर रही अदानी पीएनजी गैस की पाइप लाइन में लीकेज हो गई. जिसके बाद लीकेज से आग की लपटें उठने लगी. जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
आग के कारणों की जांच जारी: जिसके बाद फायर विभाग की टीम ने मौके पर गैस पाइप लाइन के सुपरवाइजर की ओर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इसके बाद कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी जान-माल का खतरा नहीं हुआ. समय रहते हुए आग पर काबू पाया गया. हालांकि मामले को लेकर अदानी गैस के अधिकारी जांच में जुट गए. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी है. पाइप लाइन के साथ छेड़छाड़ की है या फिर कोई और वजह है. ऐसे में समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में कपड़ा गोदाम में लगी आग, कई घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू, लाखों का सामान जलकर राख
ये भी पढ़ें: पलवल में रूम हीटर से लगी आग, रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत, घर का सारा सामान जलकर खाक