ETV Bharat / state

भिवानी: भाई और पिता ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, मजदूरी के पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा - MURDER IN BHIWANI

भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना में युवक की उसके भाई और पिता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

MURDER IN BHIWANI
युवक की पीट-पीटकर हत्या (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 21, 2025, 5:54 PM IST

भिवानी: जिले के गांव तिगड़ाना में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पैसों के लेनदेन को लेकर भाई व पिता ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें दंपती को चोटें आई हैं. उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया और पत्नी घायल है. इधर, पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान बिहार के जिला मधेपुरा के झिटकिया निवासी करीब 27 वर्षीय विकास के रूप में हुई है.

मजदूरी के पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा : पुलिस के अनुसार विकास अपनी पत्नी व बच्चे के साथ भिवानी के गांव तिगड़ाना में रहता था. यहां पर वह खेतों में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था. वहीं उसके भाई व पिता का परिवार भी उसके साथ खेतों में ही रह रहा है. विकास का उसके भाई व पिता के साथ मजदूरी के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी दौरान विकास के भाई व पिता ने लाठी-डंडे से विकास व उसकी पत्नी संगीता पर हमला कर दिया. इस दौरान विकास और उसकी पत्नी संगीता दोनों घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी.

युवक की पीट-पीटकर हत्या (Etv Bharat)

2 बच्चों का बाप है मृतक : भिवानी के सदर थाना एसएचओ नरेंद्र ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पहुंचा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां मृतक के परिजन मिले, जिन्होंने बताया कि विकास का भाई और पिता के साथ झगड़ा हो गया था, जिसमें विकास को चोट लगी थी. जिसके बाद सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी के बयान पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. मृतक विकास को दो बच्चे हैं और वह खेतों में मजदूरी का काम करता था.

इसे भी पढ़ें : पानीपत में बाइक टच करने पर बहा खून, पीट-पीटकर कर डाली नाबालिग की हत्या

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या, वारदात का CCTV आया सामने

भिवानी: जिले के गांव तिगड़ाना में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पैसों के लेनदेन को लेकर भाई व पिता ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें दंपती को चोटें आई हैं. उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया और पत्नी घायल है. इधर, पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान बिहार के जिला मधेपुरा के झिटकिया निवासी करीब 27 वर्षीय विकास के रूप में हुई है.

मजदूरी के पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा : पुलिस के अनुसार विकास अपनी पत्नी व बच्चे के साथ भिवानी के गांव तिगड़ाना में रहता था. यहां पर वह खेतों में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था. वहीं उसके भाई व पिता का परिवार भी उसके साथ खेतों में ही रह रहा है. विकास का उसके भाई व पिता के साथ मजदूरी के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी दौरान विकास के भाई व पिता ने लाठी-डंडे से विकास व उसकी पत्नी संगीता पर हमला कर दिया. इस दौरान विकास और उसकी पत्नी संगीता दोनों घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी.

युवक की पीट-पीटकर हत्या (Etv Bharat)

2 बच्चों का बाप है मृतक : भिवानी के सदर थाना एसएचओ नरेंद्र ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पहुंचा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां मृतक के परिजन मिले, जिन्होंने बताया कि विकास का भाई और पिता के साथ झगड़ा हो गया था, जिसमें विकास को चोट लगी थी. जिसके बाद सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी के बयान पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. मृतक विकास को दो बच्चे हैं और वह खेतों में मजदूरी का काम करता था.

इसे भी पढ़ें : पानीपत में बाइक टच करने पर बहा खून, पीट-पीटकर कर डाली नाबालिग की हत्या

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या, वारदात का CCTV आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.