सोनीपत: देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और लॉन टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो खेल जगत में मानो खलबली मच गई. वहीं, आज सोनीपत के गांव लड़सौली की रहने वाली नीरज की दुल्हन हिमानी मोर के पिता ने बताया कि हरियाणवी रीति रिवाज और पहनावे के साथ सभी रस्में हिमाचल के एक होटल में 14 से 17 तारीख के बीच में निभाई गई.
55 से 60 लोग ही हुए थे शामिल : सोनीपत जिले के गांव लड़सौली की रहने वाली टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर और देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से शादी करके पूरे देश को चौंका दिया. इस पर हिमानी मोर के पिता चांदराम ने बताया कि पिछले सात से आठ साल से एक-दूसरे परिवार को हम जानते हैं. हिमाचल में हरियाणवी रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी की रस्में हुई, जो 14 से 17 तारीख तक निभाई गई. शादी में हरियाणवी पहनावे की थीम रही और अब नीरज और हिमानी विदेश में हैं. दोनों के वापस आने के बाद रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. दोनों परिवारों के 55 से 60 सदस्य इस शादी समारोह में शामिल हुए थे. दोनों खिलाड़ी रहे हैं, और दोनों पहले से ही एक-दूसरे को जानते हैं.
कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर ?
नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में पार्ट-टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया. एमहर्स्ट कॉलेज में स्नातक सहायक के रूप में, हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का मैनेजमेंट करती हैं. वह संगठन के साथ ट्रेनिंग, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं. वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से साइंस इन स्पोर्टर्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स भी कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा की शादी पर बोली सासू मां, कहा- हमारी मर्जी से ही हुई है शादी, जल्द होगा रिसेप्शन
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो