रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में आकेड़ा गांव में बुधवार दोपहर स्क्रैप के गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. राजस्थान के भिवाड़ी हरियाणा के रेवाड़ी बावल धारूहेड़ा से 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. कबाड़ के गोदाम मालिक ने बताया है, कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है.
वहीं, पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव आकेडा निवासी बलवीर कुमार ने गांव में ही एक कबाड़ की स्क्रैप का काम किया हुआ है. जहां लाखों रुपए का प्लास्टिक का सामान पड़ा हुआ था. आज बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे प्लॉट में फैल गई. आस पास के निचले इलाकों को भी जिला प्रशासन की तरफ से खाली करा दिया गया. आग बुझाने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दोस्त ने ही की थी दोस्त की हत्या
धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस के प्रभारी रण सिंह ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी और हमारी टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना की थी. अभी इस मामले में जांच जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से साथ लगते प्लॉटों को भी खाली कराया गया है.