यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस इंस्पेक्टर की मां की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है. पुलिस ने पूरे मामले में पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी और मृतका की बहू को गिरफ्तार कर लिया है.
बहू ने सास का किया मर्डर : यमुनानगर में 11 नवंबर को पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. पुलिस ने पंचकूला में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की पत्नी को ही अपनी सास राजबाला की हत्या के मामले में अरेस्ट कर लिया है. 11 नवंबर को राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और उसे लूटपाट का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया गया था. लेकिन कहते हैं ना कि क्रिमिनल कितना भी चालाक क्यों ना हो, वो एक ना एक दिन पुलिस के शिकंजे में फंस जरूर जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ इस मामले में भी और पुलिस ने आरोपी बहू को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया.
घरेलू झगड़े के बाद कर डाला मर्डर : डीएसपी राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर को अपनी सास राजबाला से आरोपी बहू का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और इसी दौरान बहू ने गला दबाकर अपनी सास की हत्या कर दी और उसे लूटपाट का सीन बनाने के लिए घर के पूरे सामान को बिखेर दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले की सी आई ए 1, सी आई ए 2, महिला एसएचओ सहित विभिन्न टीमों ने जांच की. मौके पर सीन ऑफ क्राइम की मदद से सबूत जुटाए गए. इसी दौरान आरोपी की हाथों पर खरोंच के और चोट के निशान पाए गए. जब आरोपी बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसमें सास की हत्या का खुलासा हो गया. उन्होंने बताया कि अभी तक इस हत्या में अकेली बहू का शामिल होना पाया गया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर और भी पूछताछ की जाएगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP विधायक बोले - "सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है"
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लेडी डॉन गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन की बीवी वसूल रही थी रंगदारी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बुलेट राजा का बजा "बाजा"!, पुलिस ने काट डाला हजारों रुपए का भारी-भरकम चालान