ETV Bharat / state

संसद में हंगामे पर बोले अनिल विज, चुनावों में लगातार हार से कांग्रेस हताश - ANIL VIJ ON LOK SABHA UPROAR

संसद में हुए हंगामे को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने इसे कांग्रेस की हार की हताशा बताया.

ANIL VIJ
अनिल विज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Dec 20, 2024, 2:38 PM IST

अंबालाः लोकसभा में गुरुवार को हुए हंगामे पर राजनीति जारी है. मामले सत्ता और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मामले में हरियाणा की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद परिसर में धक्कामुक्की प्रकरण कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है. अभी तो इन्होंने सांसदों को मारा है अगर इनके साथियों ने नहीं संभाला तो कल को ये दीवारों में भी टक्करें मार सकते हैं. कांग्रेस ने काउंटर बलास्ट करने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.

हार नहीं स्वीकरा कर पा रही है कांग्रेसः कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा लोकसभा चुनाव, के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में हारने से कांग्रेस हताशा है. उन्होंने कहा कि हार को स्वीकार करने की बजाय आज तक पूरे संसद के जीवन में इस प्रकार का काम नहीं हुआ होगा, वो उन्होंने किया. उन्होंने लोकसभी में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी तो सांसदों को मारा है. अगर इनके साथियों ने इसे नहीं रोका तो ये कल को दीवार में भी टक्करें मार सकते हैं.

हरकत के लिए देश से माफी मांगे कांग्रेसः उन्होंने कांग्रेस द्वारा शिकायत दिए जाने पर भी कहा कि काउंटर बलास्ट करने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को नसियत देते हुए कहा कि संसद की मर्यादा को बनाए रखें. संसद की मर्यादा को जो नुकसान हुआ है उसके लिए कांग्रेस को सारे देश से माफी भी मांगनी चाहिए.

संसद में हंगामे पर अनिल विज की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

डल्लेवाल की जिंदगी की जिम्मेवारी पंजाब कीः पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार को किसानों से बात करने की बात कही है. इस जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि किसान नेता डल्लेवाल की जिंदगी की जिम्मेवारी पंजाब के मुख्यमंत्री की है. उन्होंने कहा कि वो वे पंजाब की धरती पर बैठे हैं. उसकी व्यवस्था करना, उसको मेडिकल हेल्प देना, उसकी देखरेख करना, उससे बात करना और उसको सहमत कर वहां से उठाना ये पंजाब के मुख्यमंत्री का दायित्व है वो क्यों भूलते है कि डल्लेवाल पंजाब की धरती पर बैठे हैं.

...केजरीवाल ढोंगी हैंः आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बाबा साहब आंबेडकर से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. उसमें केजरीवाल की आवाज आ रही है कि आप मुझे आशीर्वाद दें, जिन्होंने आपका अपमान किया है मैं उनसे बदला ले सकू. इस वीडियो पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए केजरीवाल को ढोंगी बताया. उन्होंने सोचा कि आजकल बाबा साहब आंबेडकर को लेकर बहुत हो हल्ला चल रहा है. बहुत शोर मच रहा है. वो सोचते हैं कि तवा गर्म है मैं भी इसपर अपनी दो-चार रोटियां शेक लूं.

ये भी पढ़ें

अंबेडकर मामले पर संसद में घमासान, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसानों को लेकर क्या बोले विज - ANIL VIJ ON AMBEDKAR MATTER

अंबालाः लोकसभा में गुरुवार को हुए हंगामे पर राजनीति जारी है. मामले सत्ता और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मामले में हरियाणा की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद परिसर में धक्कामुक्की प्रकरण कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है. अभी तो इन्होंने सांसदों को मारा है अगर इनके साथियों ने नहीं संभाला तो कल को ये दीवारों में भी टक्करें मार सकते हैं. कांग्रेस ने काउंटर बलास्ट करने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.

हार नहीं स्वीकरा कर पा रही है कांग्रेसः कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा लोकसभा चुनाव, के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में हारने से कांग्रेस हताशा है. उन्होंने कहा कि हार को स्वीकार करने की बजाय आज तक पूरे संसद के जीवन में इस प्रकार का काम नहीं हुआ होगा, वो उन्होंने किया. उन्होंने लोकसभी में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी तो सांसदों को मारा है. अगर इनके साथियों ने इसे नहीं रोका तो ये कल को दीवार में भी टक्करें मार सकते हैं.

हरकत के लिए देश से माफी मांगे कांग्रेसः उन्होंने कांग्रेस द्वारा शिकायत दिए जाने पर भी कहा कि काउंटर बलास्ट करने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को नसियत देते हुए कहा कि संसद की मर्यादा को बनाए रखें. संसद की मर्यादा को जो नुकसान हुआ है उसके लिए कांग्रेस को सारे देश से माफी भी मांगनी चाहिए.

संसद में हंगामे पर अनिल विज की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

डल्लेवाल की जिंदगी की जिम्मेवारी पंजाब कीः पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार को किसानों से बात करने की बात कही है. इस जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि किसान नेता डल्लेवाल की जिंदगी की जिम्मेवारी पंजाब के मुख्यमंत्री की है. उन्होंने कहा कि वो वे पंजाब की धरती पर बैठे हैं. उसकी व्यवस्था करना, उसको मेडिकल हेल्प देना, उसकी देखरेख करना, उससे बात करना और उसको सहमत कर वहां से उठाना ये पंजाब के मुख्यमंत्री का दायित्व है वो क्यों भूलते है कि डल्लेवाल पंजाब की धरती पर बैठे हैं.

...केजरीवाल ढोंगी हैंः आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बाबा साहब आंबेडकर से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. उसमें केजरीवाल की आवाज आ रही है कि आप मुझे आशीर्वाद दें, जिन्होंने आपका अपमान किया है मैं उनसे बदला ले सकू. इस वीडियो पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए केजरीवाल को ढोंगी बताया. उन्होंने सोचा कि आजकल बाबा साहब आंबेडकर को लेकर बहुत हो हल्ला चल रहा है. बहुत शोर मच रहा है. वो सोचते हैं कि तवा गर्म है मैं भी इसपर अपनी दो-चार रोटियां शेक लूं.

ये भी पढ़ें

अंबेडकर मामले पर संसद में घमासान, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसानों को लेकर क्या बोले विज - ANIL VIJ ON AMBEDKAR MATTER

Last Updated : Dec 20, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.