नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था. अब सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के फैंस पर झूठे आरोप लगाए, जिससे आरसीबी के फैंस नाराज हैं.
आरसीबी के नाराज फैंस सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही वो क्रिकेटर के इस आरोपों पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सीएसके के कप्तान ऋतुराज को जमकर ट्रोल होना पड़ गया है.
Ruturaj Gaikwad's mic was turned off.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 19, 2024
Ruturaj - might be someone from RCB.pic.twitter.com/Xc79fyV3iS
ऋतुराज गायकवाड़ पर भड़के आरसीबी के फैंस
दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ बेंगलुरु में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में अतिथि थे. इस अवसर पर गायकवाड़ को मंच पर आमंत्रित किया गया. उनसे एक प्रश्न पूछा गया. लेकिन जब ऋतुराज ने जवाब देने की कोशिश की तो उनका माइक बंद कर दिया गया. इससे ऋतुराज थोड़ा परेशान हो गए.
इस दौरान होस्ट ने पूछा ऋतुराज का माइक कैसे बंद कर सकते हैं. इस पर गायकवाड़ ने तुरंत जवाब दिया कि आरसीबी के किसी व्यक्ति ने माइक बंद कर दिया होगा. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आरसीबी के फैंस ने ऋतुराज के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. इसका जवाब देते हुए आरसीबी फैंस ने कहा कि चिन्नास्वामी मैदान अगला पानी की बोतल सप्लायर होगा.
The Aura of CSK's captain Ruturaj Gaikwad. 🥵🔥pic.twitter.com/jS7jCKHApE
— Vɪᴘᴇʀ⁶⁵ (@repivxx65_) December 19, 2024
ऋतुराज की कप्तानी में सीएसके प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची
आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली थी. धोनी के बाद गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया. हालांकि गायकवाड़ की कप्तानी में 5 बार की चैंपियन सीएसके प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. टीम तालिका में पांचवें स्थान पर थी. इस टीम ने 7 में से 7 मैच जीते और 7 हारे थे. आरसीबी ने इस साल के आईपीएल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. उन्होंने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया. आरसीबी ने भी 7 में से 7 मैच जीते थे.