ETV Bharat / state

"गजवा-ए-हिंद नहीं बनने देंगे", पानीपत में गरजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह - GHAZWA E HIND

पानीपत में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गरजते हुए कहा कि देश को गजवा-ए-हिंद नहीं बनने दिया जाएगा.

UNION MINISTER GIRIRAJ SINGH
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 18, 2024, 8:18 PM IST

पानीपत: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पानीपत के औद्योगिक संस्थानों का दौरा कर उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इसके बाद मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में दोनों जगह एनडीए की सरकार बनने का दावा किया.

मशहूर उद्योगों का किया अवलोकन : केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को पानीपत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मंत्री गिरिराज सिंह ने पानीपत के मशहूर उद्योगों का अवलोकन भी किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पानीपत के जाने-माने उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की.

6 करोड़ का लक्ष्य : मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस सेक्टर में 4.6 करोड़ लोग काम कर रहे हैं. हमारा मकसद है कि सेक्टर में 6 करोड़ लोग अपनी भागीदारी दें. ये लक्ष्य हम 2030 तक हासिल करेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज यह सेक्टर 176 बिलियन डॉलर का है, लेकिन हमारा लक्ष्य 350 बिलियन डॉलर तक इसे ले जाने का है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Etv Bharat)

सीएम सैनी और खट्टर से मिलकर बनाएंगे नीति : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हरियाणा रोजगार देने में नंबर एक पर है और हम चाहते हैं कि रोजगार के मामले में हरियाणा और बेहतर हो, हरियाणा की इंडस्ट्रीज और बेहतर हो. इसके लिए हम हरियाणा के सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मिलकर नीति बनाएंगे.

गजवा-ए-हिंद नहीं होने देंगे : उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन बेशक कुछ भी कर ले, लेकिन भारत में एनडीए की सरकार गजवा-ए-हिंद नहीं होने देगी. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में वोट के लिए इंडिया गठबंधन देश को गिरवी रख सकता है. चुनाव जीतने के लिए खास वर्ग मुसलमान को कहा जा रहा है कि मस्जिद के इमाम को हर महीने हजार रुपए दिए जाएंगे. ये लोकतंत्र की हत्या के बराबर है.

इसे भी पढ़ें : झज्जर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, संस्कारम यूनिवर्सिटी के एक्यूवेंस जेनेटिक रिसर्च सेंटर का किया दौरा

पानीपत: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पानीपत के औद्योगिक संस्थानों का दौरा कर उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इसके बाद मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में दोनों जगह एनडीए की सरकार बनने का दावा किया.

मशहूर उद्योगों का किया अवलोकन : केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को पानीपत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मंत्री गिरिराज सिंह ने पानीपत के मशहूर उद्योगों का अवलोकन भी किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पानीपत के जाने-माने उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की.

6 करोड़ का लक्ष्य : मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस सेक्टर में 4.6 करोड़ लोग काम कर रहे हैं. हमारा मकसद है कि सेक्टर में 6 करोड़ लोग अपनी भागीदारी दें. ये लक्ष्य हम 2030 तक हासिल करेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज यह सेक्टर 176 बिलियन डॉलर का है, लेकिन हमारा लक्ष्य 350 बिलियन डॉलर तक इसे ले जाने का है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Etv Bharat)

सीएम सैनी और खट्टर से मिलकर बनाएंगे नीति : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हरियाणा रोजगार देने में नंबर एक पर है और हम चाहते हैं कि रोजगार के मामले में हरियाणा और बेहतर हो, हरियाणा की इंडस्ट्रीज और बेहतर हो. इसके लिए हम हरियाणा के सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मिलकर नीति बनाएंगे.

गजवा-ए-हिंद नहीं होने देंगे : उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन बेशक कुछ भी कर ले, लेकिन भारत में एनडीए की सरकार गजवा-ए-हिंद नहीं होने देगी. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में वोट के लिए इंडिया गठबंधन देश को गिरवी रख सकता है. चुनाव जीतने के लिए खास वर्ग मुसलमान को कहा जा रहा है कि मस्जिद के इमाम को हर महीने हजार रुपए दिए जाएंगे. ये लोकतंत्र की हत्या के बराबर है.

इसे भी पढ़ें : झज्जर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, संस्कारम यूनिवर्सिटी के एक्यूवेंस जेनेटिक रिसर्च सेंटर का किया दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.