ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत निचले स्तर की, संबित पात्रा का पटलवार - MAHARASHTRA ELECTIONS 2024

भाजपा ने कहा कि गांधी परिवार ने घोटाले करके देश को लूटा है, इसलिए तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा.

BJP Sambit Patra Jibe on Rahul Gandhi Maharashtra Elections 2024
संबित पात्रा - राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2024, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी की आलोचना की. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत निचले स्तर की थी. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को 'तिजोरी' लाना और उसके इर्द-गिर्द नाटक करना शोभा नहीं देता है.

संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने कई घोटाले करके देश को लूटा है. उन्होंने कहा कि तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे का एक इंटरव्यू देख रहा था. उस इंटरव्यू में बाला साहेब से जब राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटा पोपट के बारे में मत पूछो. 'छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चोपट'. आज के बाद राहुल गांधी का नाम छोटा पोपट पड़ने वाला है और यह नामकरण हमने नहीं किया है. महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं, हर कोई बाला साहेब ठाकरे को जानता है. बाला साहेब ठाकरे ने राहुल गांधी का नाम 'पोपट' दिया है.

संबित पात्रा ने आगे कहा कि 'सेफ' के दो अर्थ होते हैं. लेकिन, जिसकी जैसी भावना उसको सेफ का अर्थ वैसे ही समझ आएगा. सेफ का अर्थ सुरक्षा भी होता है. सुरक्षित रखना भी होता है, कैसे भारत के लोगों को घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए. हमारी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सेफ का अर्थ बताया है.

पात्रा ने आगे कहा कि सेफ का दूसरा अर्थ तिजोरी भी होता है. तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा. इसमें गलती किसी की नहीं है. ये गलती उस खानदान की है. जिन्होंने बार-बार हिंदुस्तान की तिजोरी में सेंध मारने का काम किया. जिन्होंने बार-बार घोटाले पर घोटाले करके देश को लूटने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़ रुपये का घोटाला, 2-जी केस में 1 लाख 46 हजार करोड़ रुपये का घोटाला, देवास-एंट्रिक्स स्कैम में हजार-करोड़ों का घोटाला, कोयला स्कैम में 10 लाख करोड़ से ज्यादा का घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड में 3,600 करोड़ का घोटाला, ये सब धनराशि तिजोरी के अंदर बंद है. तिजोरी के अंदर गांधी परिवार द्वारा लूटा हुआ पैसा बंद और मां-बेटे आरोपी नंबर 1 और नंबर 2 हैं, जो आज बेल पर बाहर हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए को बढ़त, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का दावा

नई दिल्ली: भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी की आलोचना की. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत निचले स्तर की थी. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को 'तिजोरी' लाना और उसके इर्द-गिर्द नाटक करना शोभा नहीं देता है.

संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने कई घोटाले करके देश को लूटा है. उन्होंने कहा कि तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे का एक इंटरव्यू देख रहा था. उस इंटरव्यू में बाला साहेब से जब राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटा पोपट के बारे में मत पूछो. 'छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चोपट'. आज के बाद राहुल गांधी का नाम छोटा पोपट पड़ने वाला है और यह नामकरण हमने नहीं किया है. महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं, हर कोई बाला साहेब ठाकरे को जानता है. बाला साहेब ठाकरे ने राहुल गांधी का नाम 'पोपट' दिया है.

संबित पात्रा ने आगे कहा कि 'सेफ' के दो अर्थ होते हैं. लेकिन, जिसकी जैसी भावना उसको सेफ का अर्थ वैसे ही समझ आएगा. सेफ का अर्थ सुरक्षा भी होता है. सुरक्षित रखना भी होता है, कैसे भारत के लोगों को घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए. हमारी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सेफ का अर्थ बताया है.

पात्रा ने आगे कहा कि सेफ का दूसरा अर्थ तिजोरी भी होता है. तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा. इसमें गलती किसी की नहीं है. ये गलती उस खानदान की है. जिन्होंने बार-बार हिंदुस्तान की तिजोरी में सेंध मारने का काम किया. जिन्होंने बार-बार घोटाले पर घोटाले करके देश को लूटने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़ रुपये का घोटाला, 2-जी केस में 1 लाख 46 हजार करोड़ रुपये का घोटाला, देवास-एंट्रिक्स स्कैम में हजार-करोड़ों का घोटाला, कोयला स्कैम में 10 लाख करोड़ से ज्यादा का घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड में 3,600 करोड़ का घोटाला, ये सब धनराशि तिजोरी के अंदर बंद है. तिजोरी के अंदर गांधी परिवार द्वारा लूटा हुआ पैसा बंद और मां-बेटे आरोपी नंबर 1 और नंबर 2 हैं, जो आज बेल पर बाहर हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए को बढ़त, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.