ETV Bharat / state

"मर जाएंगे, मिट जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे", जानिए हिंदू परिवार के दर्द की दास्तां - HINDU FAMILY OF PAKISTAN IN HISAR

पाकिस्तान से आया एक हिंदू परिवार हरियाणा के हिसार में रह रहा है और अब वो किसी हालत में वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहता.

Hindu family of Pakistan in Hisar said they will die but will not go to Pakistan
"मर जाएंगे, मिट जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 18, 2024, 8:49 PM IST

हिसार : पाकिस्तान से भारत आया एक हिंदू परिवार अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है. पाकिस्तान में होने वाले अत्याचारों से त्रस्त परिवार का कहना है कि वे मर जाएंगे लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

पाकिस्तान नहीं लौटना चाहता परिवार : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 15 सदस्यों वाला परिवार अब पाकिस्तान लौटना नहीं चाहता है. पाकिस्तान की प्रताड़ना से तंग आकर ये परिवार अब भारत के हरियाणा के हिसार जिले के गांव बालसमंद में पिछले ढाई महीने से रह रहा है. पाकिस्तान से आए सोभो ने बताया कि वे बालसमंद के निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहे हैं. उनके साथ 3 लड़कियां, 8 छोटे-बड़े बच्चे, 3 महिलाएं और एक बुजुर्ग है. परिवार की माने तो उन पर पाकिस्तान में अत्याचार किया जाता है. उन्होंने बताया कि हिंदू होने के बावजूद पाकिस्तान में उनके बच्चों को स्कूल में कुरान पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वहां बहन-बेटियों पर अत्याचार होता है, मारपीट की जाती है.

Hindu family of Pakistan in Hisar said they will die but will not go to Pakistan
हिसार में पाकिस्तान का हिंदू परिवार (Etv Bharat)

वीज़ा हो चुका है ख़त्म : परिवार ने बताया कि उनके वीज़ा का पीरियड ख़त्म हो चुका है लेकिन वो पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई इतनी ज्यादा है कि वहां पर परिवार का रहना अब मुश्किल है. वहां खाने के लिए राशन नहीं है, महंगाई आसमान छू रही है. कपड़े तक खरीदने के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने कहा कि हम भारत में ही रहना चाहते हैं. मौत मंजूर है, लेकिन प्रताड़ना झेलने के लिए दोबारा पाकिस्तान नहीं जाएंगे. यहां मजदूरी कर किसी तरह अपना गुज़र-बसर कर लेंगे.

Hindu family of Pakistan in Hisar said they will die but will not go to Pakistan
"पाकिस्तान में होता है अत्याचार" (Etv Bharat)

मामले की जांच होगी : वहीं परिवार की मदद करने वाले बालसमंद के शमशेर ने कहा कि एक अक्टूबर को इनकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है. यहां परिवार के लोग दिहाड़ी करके अपना पालन पोषण कर रहे हैं. वीजा समाप्त होने से पहले एसपी कार्यालय में आवेदन कर दिया था. इस बीच हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बोलते हुए कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है. संबंधित थाने की जानकारी लेकर वे मामले की जांच करेंगे. अगर वीजा की अवधि खत्म हो गई है तो नियमानुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी. वहीं बालसमंद के सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वीजा समाप्त होने के बाद भी गांव में रहने पर अधिकारियों को सूचित किया गया है.

Hindu family of Pakistan in Hisar said they will die but will not go to Pakistan
"मर जाएंगे, पाकिस्तान नहीं जाएंगे " (Etv Bharat)
Hindu family of Pakistan in Hisar said they will die but will not go to Pakistan
हिसार में रह रहे पाकिस्तान के सोभो (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "ओ बंदर कल आना...", हरियाणा के मेवात में बंदरों का आतंक, बच्चों-महिलाओं को काट रहे

ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल! फिर तेज होगा आंदोलन, दिल्ली जाएंगे किसान, जानें क्या है प्लानिंग ?

ये भी पढ़ें : दम घोंट रही जहरीली हवाएं, दुनिया के Top-10 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 4 शहर

हिसार : पाकिस्तान से भारत आया एक हिंदू परिवार अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है. पाकिस्तान में होने वाले अत्याचारों से त्रस्त परिवार का कहना है कि वे मर जाएंगे लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

पाकिस्तान नहीं लौटना चाहता परिवार : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 15 सदस्यों वाला परिवार अब पाकिस्तान लौटना नहीं चाहता है. पाकिस्तान की प्रताड़ना से तंग आकर ये परिवार अब भारत के हरियाणा के हिसार जिले के गांव बालसमंद में पिछले ढाई महीने से रह रहा है. पाकिस्तान से आए सोभो ने बताया कि वे बालसमंद के निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहे हैं. उनके साथ 3 लड़कियां, 8 छोटे-बड़े बच्चे, 3 महिलाएं और एक बुजुर्ग है. परिवार की माने तो उन पर पाकिस्तान में अत्याचार किया जाता है. उन्होंने बताया कि हिंदू होने के बावजूद पाकिस्तान में उनके बच्चों को स्कूल में कुरान पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वहां बहन-बेटियों पर अत्याचार होता है, मारपीट की जाती है.

Hindu family of Pakistan in Hisar said they will die but will not go to Pakistan
हिसार में पाकिस्तान का हिंदू परिवार (Etv Bharat)

वीज़ा हो चुका है ख़त्म : परिवार ने बताया कि उनके वीज़ा का पीरियड ख़त्म हो चुका है लेकिन वो पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई इतनी ज्यादा है कि वहां पर परिवार का रहना अब मुश्किल है. वहां खाने के लिए राशन नहीं है, महंगाई आसमान छू रही है. कपड़े तक खरीदने के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने कहा कि हम भारत में ही रहना चाहते हैं. मौत मंजूर है, लेकिन प्रताड़ना झेलने के लिए दोबारा पाकिस्तान नहीं जाएंगे. यहां मजदूरी कर किसी तरह अपना गुज़र-बसर कर लेंगे.

Hindu family of Pakistan in Hisar said they will die but will not go to Pakistan
"पाकिस्तान में होता है अत्याचार" (Etv Bharat)

मामले की जांच होगी : वहीं परिवार की मदद करने वाले बालसमंद के शमशेर ने कहा कि एक अक्टूबर को इनकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है. यहां परिवार के लोग दिहाड़ी करके अपना पालन पोषण कर रहे हैं. वीजा समाप्त होने से पहले एसपी कार्यालय में आवेदन कर दिया था. इस बीच हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बोलते हुए कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है. संबंधित थाने की जानकारी लेकर वे मामले की जांच करेंगे. अगर वीजा की अवधि खत्म हो गई है तो नियमानुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी. वहीं बालसमंद के सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वीजा समाप्त होने के बाद भी गांव में रहने पर अधिकारियों को सूचित किया गया है.

Hindu family of Pakistan in Hisar said they will die but will not go to Pakistan
"मर जाएंगे, पाकिस्तान नहीं जाएंगे " (Etv Bharat)
Hindu family of Pakistan in Hisar said they will die but will not go to Pakistan
हिसार में रह रहे पाकिस्तान के सोभो (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "ओ बंदर कल आना...", हरियाणा के मेवात में बंदरों का आतंक, बच्चों-महिलाओं को काट रहे

ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल! फिर तेज होगा आंदोलन, दिल्ली जाएंगे किसान, जानें क्या है प्लानिंग ?

ये भी पढ़ें : दम घोंट रही जहरीली हवाएं, दुनिया के Top-10 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 4 शहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.