नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन के संन्यास पर उनके जोड़ीदार रविंद्र जडेजा से जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिससे सब हैरान हो गए हैं. इन दोनों ने लगभग एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय टीम में स्पिन जोड़ीदार की भूमिका निभाई है.
जडेजा को नहीं थी अश्विन के संन्यास की खबर
जडेजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर संवाददाताओं से कहा, 'मुझे आखिरी क्षण में उनके संन्यास के बारे में पता चला. मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पांच मिनट पहले पता चला. यह चौंकाने वाला था. हमने पूरा दिन एक साथ बिताया और उन्होंने मुझे इसका संकेत भी नहीं दिया. हम सभी जानते हैं कि अश्विन का दिमाग कैसे काम करता है'.
रविंद्र जडेजा ने आगे कहा, 'हम इतने साथी रहे हैं. अश्विन मेरे गुरु की तरह हैं. मुझे उनके सुझाव, सलाह और मैदान पर उनके साथ मेरी साझेदारियां याद आएंगी. हम बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाते थे. मुझे बहुत सी चीजें याद आएंगी. उम्मीद है कि कोई बेहतर स्पिनर और ऑलराउंडर अश्विन की जगह जल्द लेगा'.
जडेजा ने सीरीज को लेकर कहा, 'हम अच्छी स्थिति में हैं, तीन मैचों के बाद भी यह 1-1 की बराबरी पर है. अगर हम अगले दो में से एक मैच भी जीत जाते हैं, तो भी हम सीरीज बरकरार रखेंगे, क्योंकि हमने पिछले दो मैच यहीं जीते हैं. यह खुद को आगे बढ़ाने और मेलबर्न में अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है. अभी हमारा ध्यान बॉक्सिंग डे टेस्ट पर है. यह हमारे लिए अहम मैच है'.
💬💬 R Ashwin played with me like an on-field mentor#TeamIndia all-rounder Ravindra Jadeja reminisces about his partnership with R Ashwin. 👌👌#ThankyouAshwin | #AUSvIND | @imjadeja pic.twitter.com/3QGQFYztmB
— BCCI (@BCCI) December 21, 2024
दोनों ने एक साथ हासिल किए 587 विकेट
अश्विन और जडेजा एक साथ 58 टेस्ट खेले हैं. इन दोनों ने मिलकर 587 विकेट लिए है. इन दोनों ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की दिग्गज जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 501 विकेट लिए थे. अश्विन के अचानक संन्यास से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाने वाला है.