ETV Bharat / state

पलवल पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया ढेर

पलवल पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी गुड्डू उर्फ सुरेश को जवाबी कार्रवाई में किया ढेर. आरोपी बिना नंबर की बाइक पर मथुरा से आ रहा था.

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 5:22 PM IST

पलवल पुलिस ने 50 ईनामी बदमाश को किया ढेर

पलवल: पलवल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया. मृतक बदमाश की पहचान गुड्डू उर्फ सुरेश भुलवाना गांव के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गुड्डू उर्फ सुरेश पर लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसे दर्जनों से अधिक मामले दर्ज थे.

'तीन साल से चल रहा था फरार'
पलवल डीएसपी सुनिल काद्यान ने बताया कि भुलवाना गांव निवासी गुड्डू उर्फ सुरेश वांछित अपराधी था. हत्या के मामले में गुडडू को सजा हुई थी और लगभग पहले वह जमानत पर आया और तभी से फरार चल रहा था.

पलवल पुलिस ने 50 ईनामी बदमाश को किया ढेर

डीएसपी ने आगे बताया कि 30 अक्टूबर की रात को सीआईए पलवल को सूचना मिली की गुडडू बिना नंबर की बाइक पर मथुरा से आ रहा है और गांव असावटा रेलवे फाटक होते हुए गांव छज्जूनगर की तरफ जाएगा. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई,टीम एएसआई अजीत सिंह, हवलदार भूपेंद्र, सिपाही नरेंद्र, सोनू, धर्मदेव व सरकारी गाड़ी चालक महेश को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, आलाकमान करेगा CLP लीडर पर फैसला

फाटक पर की नाकाबंदी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक टीम ने असावटा रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी कर दी. जिसके लगभग 40-50 मिनट बाद बिना नंबर की बाइक आती दिखाई दी. बाइक पर सवार व्यक्ति सामने पुलिस टीम को देख यू टर्न जाने लगा. पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार ने अपने पास मौजूद हथियार से फायर करना शुरू कर दिया. इसी दौरान आरोपी की एक गोली एएसआई अजीत सिंह को को लगी. लेकिन एएसआई अजीत सिंह ने बुलेट प्रुफ जैकेट पहनी हुई थी जिससे जान का नुकसान नही हुआ.

ये भी पढ़ें:सरकार ना बना पाने को लेकर छलका हुड्डा का दर्द, कहा - पहले कमान मिलती तो कुछ और होते नतीजे

'जवाबी कार्रवाई में लगी गोली'
पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर व एक छाती में लगी और सडक़ किनारे झाडियों में गिर गया. जिसके बाद आरोपी को पलवल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उस मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने गुरुवार को मृतक गुड्डू उर्फ सुरेश के शव का पोस्टमार्टम करा-कर परिजनों को सौंप दिया.

पलवल: पलवल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया. मृतक बदमाश की पहचान गुड्डू उर्फ सुरेश भुलवाना गांव के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गुड्डू उर्फ सुरेश पर लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसे दर्जनों से अधिक मामले दर्ज थे.

'तीन साल से चल रहा था फरार'
पलवल डीएसपी सुनिल काद्यान ने बताया कि भुलवाना गांव निवासी गुड्डू उर्फ सुरेश वांछित अपराधी था. हत्या के मामले में गुडडू को सजा हुई थी और लगभग पहले वह जमानत पर आया और तभी से फरार चल रहा था.

पलवल पुलिस ने 50 ईनामी बदमाश को किया ढेर

डीएसपी ने आगे बताया कि 30 अक्टूबर की रात को सीआईए पलवल को सूचना मिली की गुडडू बिना नंबर की बाइक पर मथुरा से आ रहा है और गांव असावटा रेलवे फाटक होते हुए गांव छज्जूनगर की तरफ जाएगा. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई,टीम एएसआई अजीत सिंह, हवलदार भूपेंद्र, सिपाही नरेंद्र, सोनू, धर्मदेव व सरकारी गाड़ी चालक महेश को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, आलाकमान करेगा CLP लीडर पर फैसला

फाटक पर की नाकाबंदी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक टीम ने असावटा रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी कर दी. जिसके लगभग 40-50 मिनट बाद बिना नंबर की बाइक आती दिखाई दी. बाइक पर सवार व्यक्ति सामने पुलिस टीम को देख यू टर्न जाने लगा. पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार ने अपने पास मौजूद हथियार से फायर करना शुरू कर दिया. इसी दौरान आरोपी की एक गोली एएसआई अजीत सिंह को को लगी. लेकिन एएसआई अजीत सिंह ने बुलेट प्रुफ जैकेट पहनी हुई थी जिससे जान का नुकसान नही हुआ.

ये भी पढ़ें:सरकार ना बना पाने को लेकर छलका हुड्डा का दर्द, कहा - पहले कमान मिलती तो कुछ और होते नतीजे

'जवाबी कार्रवाई में लगी गोली'
पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर व एक छाती में लगी और सडक़ किनारे झाडियों में गिर गया. जिसके बाद आरोपी को पलवल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उस मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने गुरुवार को मृतक गुड्डू उर्फ सुरेश के शव का पोस्टमार्टम करा-कर परिजनों को सौंप दिया.

Intro:पलवल, अपराध जांच शाखा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को ढेर किया है। आरोपी मृतक लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसे दर्जनभर से अधिक मामलों में शामिल था। आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक बैग बरामद हुआ जिसमें से चार हथियार व सात कारतुस बरामद हुए। वहीं बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान एक एएसआई बुलेट प्रुफ जैकेट में एक गोली लगी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।Body:वीओ:-पलवल डीएसपी सुनिल काद्यान ने बताया कि गांव भुलवाना निवासी 40 वर्षीय गुडडु उर्फ सुरेश वांछित अपराधी था। जिसके खिलाफ लूट , हत्या, दुष्कर्म व जान से मारने की नियत से हमला करने जैसे 13 संगील मामले अलग-अलग थाना में दर्ज है। हत्या के मामले में गुडडू को सजा हुई थी और लगभग तीन ïवर्ष पूर्व जमानत पर आया था और तभी से फरार चल रहा था। हरियाणा सरकार द्वारा आरोपी गुडडू पर 50 हजार रुपये था और पुलिस को भी गुडडू की काफी तलाश थी। 30 अक्टूबर की रात को सीआईए पलवल को मुखबिर सूचना मिली की गुडडू बगैर नंबर की बाइक पर मथुरा से आ रहा है और गांव असावटा रेलवे फाटक होते हुए गांव छज्जूनगर की तरफ जाएगा। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें एएसआई अजीत सिंह, हवलदार भूपेंद्र, सिपाही नरेंद्र, सोनू, धर्मदेव व सरकारी गाड़ी चालक महेश को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने असावटा रेलवे फाटक के समीप नाकाबंदी शुरू की लगभग 40-50 मिनट बाद बगैर नंबर की बाइक आती दिखाई दी। बाइक पर सवार व्यक्ति सामने पुलिस टीम को देख यू टर्न जाने लगा। पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार ने अपने पास मौजूद हथियार से फायर करने शुरू कर दिए। पुलिस द्वारा भी आरोपी को काबू करने के लिए हवाई फायर किए लेकिन आरोपी लगातार फायर करता रहा। इसी दौरान आरोपी की एक गोली एएसआई अजीत सिंह की छाती में आकर लगी। लेकिन गनीमत रही कि एएसआई अजीत सिंह ने बुलेट प्रुफ जैकेट पहनी हुई थी जिससे जान का नुकसान नही हुआ। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर व एक छाती में लगी और सडक़ किनारे झाडियों में गिर गया। आरोपी को काबू कर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम गुड्डू उर्फ सुरेश निवासी गांव भुलवाना बताया। आरोपी को सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वीरवार सुबह आरोपी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

बाइट:-सुनिल काद्यान, डीएसपी पलवल, फाइल:-3Conclusion:hr_pal_02_50_hajar_ka_inami_dher_vis_byt_hrc_10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.