ETV Bharat / state

पलवल: गौकशी के चार मामलों को अंजाम दे चुका अपराधी गिरफ्तार - palwal cow smuggler arrested

पलवल पुलिस को एक मोस्ट वांटेड आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने गौकशी के आरोपी को एक कैंपर गाड़ी और जिंदा रौंद के साथ गिरफ्तार किया है.

palwal police arrested the most wanted cow smuggler
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 6:00 PM IST

पलवल: एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने गौकशी के वांछित आरोपी को कैंपर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में गौकशी के चार मामले पहले ही दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा रौंद भी बरामद किया है.

पुलिस के शिकंजे में कैसे फंसा ये आरोपी ?
पलवल डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि एवीटी स्टाफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक गौकशी का आरोपी कैंपर गाड़ी सहित हथीन की तरफ आ रहा है. जिस पर गौकशी के पहले भी कई मामले दर्ज हैं और पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है.

गौकशी के आरोपी को पलवल पुलिस ने गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फेसबुक के दोस्त ने बनाया हवस का शिकार, 2 युवकों पर मामला दर्ज

सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें सिपाही जमशेद, जयपाल, हसन मोहम्मद और सरकारी गाड़ी चालक अशरफ खान को शामिल किया गया. टीम ने जंयति मोड़ के पास नाकाबंदी शुरू कर दी. लगभग 20-25 मिनट बाद बगैर नंबर प्लेट की कैंपर गाड़ी आती दिखाई दी जिसे काबू कर चालक को हिरासत में लिया गया.

आरोपी के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जयकम निवासी गांव उटावड़ बताया. तलाशी लेने पर आरोपी जयकम के कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा रौंद को बरामद किया गया. पुलिस आंकड़ों के अनुसार आरोपी जयकम के खिलाफ गौकशी के होड़ल में दो, कोसीकलां (यूपी) में एक और पलवल शहर थाने में एक मामला दर्ज है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को शनिवार के दिन कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में ले लिया है.

पलवल: एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने गौकशी के वांछित आरोपी को कैंपर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में गौकशी के चार मामले पहले ही दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा रौंद भी बरामद किया है.

पुलिस के शिकंजे में कैसे फंसा ये आरोपी ?
पलवल डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि एवीटी स्टाफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक गौकशी का आरोपी कैंपर गाड़ी सहित हथीन की तरफ आ रहा है. जिस पर गौकशी के पहले भी कई मामले दर्ज हैं और पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है.

गौकशी के आरोपी को पलवल पुलिस ने गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फेसबुक के दोस्त ने बनाया हवस का शिकार, 2 युवकों पर मामला दर्ज

सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें सिपाही जमशेद, जयपाल, हसन मोहम्मद और सरकारी गाड़ी चालक अशरफ खान को शामिल किया गया. टीम ने जंयति मोड़ के पास नाकाबंदी शुरू कर दी. लगभग 20-25 मिनट बाद बगैर नंबर प्लेट की कैंपर गाड़ी आती दिखाई दी जिसे काबू कर चालक को हिरासत में लिया गया.

आरोपी के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जयकम निवासी गांव उटावड़ बताया. तलाशी लेने पर आरोपी जयकम के कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा रौंद को बरामद किया गया. पुलिस आंकड़ों के अनुसार आरोपी जयकम के खिलाफ गौकशी के होड़ल में दो, कोसीकलां (यूपी) में एक और पलवल शहर थाने में एक मामला दर्ज है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को शनिवार के दिन कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में ले लिया है.

Intro:एंकर:-पलवल, एंटी व्हीकल थैप ने गौकशी के वांछित आरोपी को महेंद्रा की कैंपर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में गौकशी के चार मामले पहले ही दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद को बरामद किया है।

वीओ:-पलवल डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि एवीटी स्टॉफ को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक गौकशी का आरोपी कैंपर गाड़ी सहित हथीन की तरफ आ रहा है। जिस पर गौकशी के पहले भी कई मामले दर्ज है और पुलिस गिरफ्तार फरार चल रहा है। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें सिपाही जमशेद, जयपाल, हसन मौहम्मद व सरकारी गाडी चालक असरफ खान को शामिल किया गया। टीम ने जंयति मोड़ के समीप नाकाबंदी शुरू कर दी। लगभग 20-25 मिनट बाद बगैर नंबर प्लेट की कैंपर गाड़ी आती दिखाई दी जिसे काबू कर चालक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जयकम निवासी गांव उटावड़ बताया। तलाशी लेने पर आरोपी जयकम के कब्जे से एक देशी कट्टा व जिंदा रौंद को बरामद किया गया। पुलिस आंकड़ो के अनुसार आरोपी जयकम के खिलाफ गौकशी के होड़ल में दो, कोसीकलां (यूपी) में एक व पलवल शहर थाने में एक मामला दर्ज है। आरोपी के कुछ और भी अन्य साथी है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायकि हिरासत में भेज दिया है।

बाइट:-सुरेश कुमार, डीएसपी पलवल, फाइल:-2
Body:hr_pal_04_aaropi_pakda_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_04_aaropi_pakda_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.