ETV Bharat / state

नूंह में खुला प्रदेश का पहला वाहन कबाड़ केंद्र, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

नूंह जिले के तावडू उपमंडल के तहत फतेहपुर गांव में मंगलवार को प्रदेश के पहले वाहन कबाड़ केंद्र के उद्घाटन (Vehicle junk center inaugurated in Nuh) किया गया. उद्घाटन समारोह में पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई वाहन कबाड़ नीति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कबाड़ केंद्र के शुरू होने से प्रदूषण में जरूर कमी आएगी. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कम लागत के साथ उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी. इसके अलावा इस नीति से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कॉपर, स्टील, अल्मुनियम रबड़ और प्लास्टिक आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

Union Minister Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : May 10, 2022, 5:02 PM IST

नूंह: नूंह जिले के तावडू उपमंडल के तहत फतेहपुर गांव में मंगलवार को प्रदेश के पहले वाहन कबाड़ केंद्र के उद्घाटन किया (Vehicle junk center inaugurated in Nuh) गया. उद्घाटन समारोह में पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई वाहन कबाड़ नीति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कबाड़ केंद्र के शुरू होने से प्रदूषण में जरूर कमी आएगी. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कम लागत के साथ उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी. इसके अलावा इस नीति से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कॉपर, स्टील, अल्मुनियम रबड़ और प्लास्टिक आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

केंद्रीय मंत्री (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि देश में ऑटोमोबाइल का एक बड़ा क्षेत्र है, जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है. 2024 के अंत तक इस नई वाहन कबाड़ नीति से बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न होंगे. इसके अलावा वातावरण को शुद्ध बनाने में वाहन कबाड़ नीति का एक महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. विशेषकर दिल्ली जैसे महानगरों में जहां पर प्रदूषित हवा से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों में पुरानी तकनीक का प्रयोग होता था जिससे अधिक प्रदूषण फैलता है. जबकि नए वाहनों में प्रदूषण की मात्रा कम है. इसीलिए इस नीति को देश अपनाए जाने की जरूरत है.

नूंह में खुला प्रदेश का पहला वाहन कबाड़ केंद्र.

उन्होंने बताया कि वाहन कबाड़ केंद्र (vehicle junk policy) में पुराने वाहनों को नष्ट करने पर नए वाहन खरीदने में कई प्रकार की छूट दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि नई कबाड़ नीति से देश के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बाजार की पहचान बनेगी. बता दें कि नूंह में तावडू उपमंडल के फतेहपुर गांव में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा प्रदेश के पहले वाहन कबाड़ केंद्र का उद्घाटन किया. जिसे अभिषेक ग्रुप और जापानी कंपनी खायो संगियो के सहयोग से संचालित किया जाएगा.

इस दौरान हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे जिन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का तावडू पहुंचने पर स्वागत किया. इस दौरान मंत्री नितिन गडकरी ने नए वाहन कबाड़ केंद्र परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं विशेषज्ञों से वाहन कबाड़ की प्रक्रिया को समझा. कंपनी के विशेषज्ञों ने इस दौरान उन्हें एक वाहन का कबाड़ करने का डेमो भी दिखाया. इस दौरान अभिषेक के खाइयो प्लांट मैनेजर विवेक गडकरी सहित जापानी कंपनियों के बड़े प्रतिनिधि व देश के भी कई वरिष्ठ प्रमुख उद्यमी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिसार: खून पसीने की मजदूरी न मिलने से खफा होकर DC दरबार पहुंचे मजदूर, अधिकारियों पर लगाए घोटाले के आरोप

नूंह: नूंह जिले के तावडू उपमंडल के तहत फतेहपुर गांव में मंगलवार को प्रदेश के पहले वाहन कबाड़ केंद्र के उद्घाटन किया (Vehicle junk center inaugurated in Nuh) गया. उद्घाटन समारोह में पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई वाहन कबाड़ नीति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कबाड़ केंद्र के शुरू होने से प्रदूषण में जरूर कमी आएगी. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कम लागत के साथ उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी. इसके अलावा इस नीति से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कॉपर, स्टील, अल्मुनियम रबड़ और प्लास्टिक आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

केंद्रीय मंत्री (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि देश में ऑटोमोबाइल का एक बड़ा क्षेत्र है, जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है. 2024 के अंत तक इस नई वाहन कबाड़ नीति से बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न होंगे. इसके अलावा वातावरण को शुद्ध बनाने में वाहन कबाड़ नीति का एक महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. विशेषकर दिल्ली जैसे महानगरों में जहां पर प्रदूषित हवा से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों में पुरानी तकनीक का प्रयोग होता था जिससे अधिक प्रदूषण फैलता है. जबकि नए वाहनों में प्रदूषण की मात्रा कम है. इसीलिए इस नीति को देश अपनाए जाने की जरूरत है.

नूंह में खुला प्रदेश का पहला वाहन कबाड़ केंद्र.

उन्होंने बताया कि वाहन कबाड़ केंद्र (vehicle junk policy) में पुराने वाहनों को नष्ट करने पर नए वाहन खरीदने में कई प्रकार की छूट दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि नई कबाड़ नीति से देश के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बाजार की पहचान बनेगी. बता दें कि नूंह में तावडू उपमंडल के फतेहपुर गांव में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा प्रदेश के पहले वाहन कबाड़ केंद्र का उद्घाटन किया. जिसे अभिषेक ग्रुप और जापानी कंपनी खायो संगियो के सहयोग से संचालित किया जाएगा.

इस दौरान हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे जिन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का तावडू पहुंचने पर स्वागत किया. इस दौरान मंत्री नितिन गडकरी ने नए वाहन कबाड़ केंद्र परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं विशेषज्ञों से वाहन कबाड़ की प्रक्रिया को समझा. कंपनी के विशेषज्ञों ने इस दौरान उन्हें एक वाहन का कबाड़ करने का डेमो भी दिखाया. इस दौरान अभिषेक के खाइयो प्लांट मैनेजर विवेक गडकरी सहित जापानी कंपनियों के बड़े प्रतिनिधि व देश के भी कई वरिष्ठ प्रमुख उद्यमी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिसार: खून पसीने की मजदूरी न मिलने से खफा होकर DC दरबार पहुंचे मजदूर, अधिकारियों पर लगाए घोटाले के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.