नूंह: सीआईए तावडू पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब तस्करी की घटना को अंजाम देने वाले शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने अलग-अलग मारका की शराब की कई दर्जन बेटियां भी बरामद की है.
पीआरओ कृष्ण कुमार ने बताया कि 4 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार अपने साथी कर्मचारियों के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए गांगोली गांव बस अड्डा पर मौजूद था, कि तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर एचआर-30एल 4353 में नाजायज शराब भरकर सोहना की तरफ से खेडली दौसा होता हुआ आएगा.
गाड़ी छोड़ फरार हुआ ड्राइवर
सूचना के बाद सीआईए तावडू ने मुखबिर को साथ लेकर खेडली दौसा पुलिया पर नाकाबंदी शुरू की. कुछ समय बाद एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी खेडली दौसा गांव की तरफ से आती हुई दिखाई दी. गाड़ी का चालक सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर करीब 100 मीटर पहले ही अपनी गाड़ी को छोड़कर भागने लगा, जिसको एएसआई ने साथी मुलाजमान की मदद से पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
मुखबिर ने भागने वाले व्यक्ति का नाम कपिल पुत्र मामचंद निवासी लालवा थाना सदर पलवल बताया. गाड़ी के अंदर अलग-अलग मार्का की शराब भरी हुई थी. काफी मात्रा में शराब बरामद हुई . जिसके संबंध में पुलिस ने थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- 20 वर्षीय मानसी तीन दिन से थी लापता, अब गांव के ही तालाब में मिला शव