नूंह: जिले में आपराधिक घटनाएंं रुकने नाम नहीं ले रही हैं, आए दिन लूटपाट, चोरी या फिर हत्या जैसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला जिले के मलाई गांव से सामने आया है जहां दहेज के लालच में ससुराल पक्ष ने महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के मुताबिक मलाई गांव के फारुख ने अपनी बेटी नजमा की शादी में हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दिए गए सामान से संतुष्ट नहीं थे और महिला को हमेशा तंग करते रहते थे. वहीं नजमा ने एक बच्चे को भी जन्म दिया, लेकिन दहेज लोभियों का मन फिर भी नहीं भरा.
ये भी पढ़ें: नूंह पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में हैं कई मामले दर्ज
आरोप है कि लड़के पक्ष के लोग दहेज में लगातार गाड़ी की मांग कर रहे थे लेकिन लड़की पक्ष के लोग गरीब होने की वजह से उनकी डिमांड पूरी नहीं कर पाए थे. इसी विवाद में नजमा को अपनी जान तक गंवानी पड़ी. बता दें कि नजमा की शादी 2017 में हुई थी और वो अपने पति के साथ पिछले कई साल से नूंह जिला मुख्यालय के पास पलडी गांव में रह रही थी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो करने लगा अफीम की तस्करी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.