महेंद्रगढ़: मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस ने अवैध शराब की 1200 बोतलों और 60 किलो अवैध पटाखो को थाने की पुरानी बिल्डिंग के पीछे नष्ट किया गया. इस मौके पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार विजय कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया और उनकी मौजूदगी में इन बोतलों को नष्ट किया गया.
थाना प्रभारी अजयवीर सिंह ने बताया कि 36 मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई थी और काफी लंबे समय से ये थाने की पुरानी बिल्डिंग में रखी हुई थी. वहीं 60 किलो अवैध पटाखे भी पकड़े गए थे. जिन्हें शराब की बोतलों के साथ नष्ट किया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद इन्हे नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि नष्ट की गई शराब में अंग्रेजी और देसी दोनों की बोतलें शामिल हैं. अजयवीर सिंह ने बताया कि आज कुल 1200 शराब की बोतलों को नष्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 14 टेबल, 20 राउंड में पूरी होगी