कैथल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कैथल से चुनावी रैली का शंखनाद कर रहे हैं. जब शाह की रैली के बारे में बीजेपी प्रत्याशी लीलाराम से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि शाह की रैली के बाद यहां बदलाव आएगा. इतना ही नहीं लीलाराम गुर्जर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम कैथल जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में अच्छे मार्जन से जीत हासिल करेंगे.
'कैथल की बदलेगी हवा'
इस दौरान उन्होंने धारा 370 पर बोलते हुए कहा कि 60 साल में धारा 370 नाम के कैंसर का इलाज नहीं हो पाया. लेकिन गृहमंत्री बनने के बाद 70 मिनटों में शाह ने धारा 370 को खत्म कर दिया. इसलिए लोग उन्हें सुनने की बजाय देखना भी चाहते हैं और उनके कैथल आने से यहां की हवा जरूर बदलेगी.
रणदीप सुरजेवाला के गढ़ में गरजेंगे 'शाह'
आपको बता दें कि कैथल कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला का गढ़ है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां से अपनी चुनावी रैली की शुरूआत कर रहे हैं.
बरवाला में होने वाली जनसभा को किया गया रद्द
हरियाणा में अमित शाह की चार जनसभाएं होनी थीं, लेकिन कैबिनेट मीटिंग के कारण उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब चार की जगह वह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह की रैलियां कैथल, लोहारू और महम में होंगी. बरवाला में होने वाली जनसभा को रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट ने 'भारत माता की जय' नहीं बोलने वालों को कहा पाकिस्तानी, अब मांगी माफी