फतेहाबाद: हिसार रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल चोरी का एक नया तरीका देखा गया है. जिसमें कार सवार लोग करीब 78 लीटर तेल चोरी कर फरार हो गए, लेकिन किसी को कानों-कान खबर नहीं. गनीमत रही पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बता दें कि आए दिन चोर चोरी का नया रास्ता निकाल लेते हैं. इतना ही नहीं पेट्रोलपंप पर चोरी ये तस्वीरों शायद हैरान आपको हैरान कर दें, लेकिन ये तस्वीरें हकीकत है.
करीब आधी रात के बाद एक स्विफ्ट में चार लोग सवार होकर पेट्रोल पंप पर आए और खुद ही नोजल चलाकर पहले तो कार की टंकी फुल की और उसके बाद कार की डिग्गी में रखे ड्रम को भी फुल कर लिया. उसके बाद मौके से फरार हो गए. लेकिन चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की सूचना पेट्रोल पंप के मालिक को मिली तो उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि पंप पर कुछ लोग बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर आते हैं और करीब 78 लीटर तेल चोरी करके फरार जाते हैं. वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.