फरीदाबाद: कोरोना वायरस तेजी से भारत में पैर पसार रहा है. कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें रोजमर्रा का सामान नहीं मिल पा रहा है. ऐसे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पुलिसकर्मियों के लिए कपड़े धोना का साबुन और 2000 किलो सर्फ से भरी गाड़ी को रवाना किया.
मूलचंद शर्मा ने कहा कि 2000 किलो सर्फ और साबुन सभी चौकियों और थानों में जाएगा, ताकि ड्यूटी दे रहे जवान अपने कपड़ों को साफ कर सकें. ड्यूटी पर तैनात आज पुलिस का हर जवान कोरोना महामारी के दौरान आपातकाल में संघर्ष कर रहा है. हर चौक-चौराहे पर खड़ा होकर लोगों को बीमारी से बचने में मदद कर रहा है.
ये भी पढ़िए: COVID-19: CS केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में संकट समन्वय समिति की बैठक
इसके साथ ही उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं और एनजीओ जरूरतमंद लोगों की मदद करें. उन्हें जरूरत का सामान जो भी वो उचित समझें उन्हें मुहैया कराएं, ताकि समाज में एकता का संदेश जाए.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज 27 मार्च के शाम चार बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 724 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.