ETV Bharat / state

हरियाणा के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित दो जिलों में बनाए गए नीट के लिए सेंटर - नीट सेंटर गुरुग्राम हरियाणा

नीट के लिए हरियाणा में सिर्फ दो ही सेंटर हैं. वो भी सबसे कोरोना संक्रमित जिले गुरुग्राम और फरीदाबाद में है. पढ़ें पूरी खबर.

neet centers in haryana
neet centers in haryana
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:23 AM IST

चंडीगढ़: कोरोनाकाल के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 13 सितंबर को नीट और 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन्स कराए जाने की तैयारी है. नीट एक ही दिन में होगा और करीब 16 लाख अभ्यर्थी टेस्ट देंगे. हरियाणा के करीब 75 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

वहीं, जेईई मेंस के लिए 9 जिलों- पानीपत, करनाल, गुरुग्राम, अम्बाला, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सोनीपत, हिसार में सेंटर बनाए गए हैं. जबकि नीट के लिए राज्य में सिर्फ 2 सेंटर बनाए हैं.

ये दोनों सेंटर कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित जिले गुरुग्राम और फरीदाबाद में बनाए गए हैं. इसलिए स्टूडेंट्स में परीक्षा से ज्यादा कोरोना का डर बना हुआ है. कई स्टूडेंट्स का सेंटर पंजाब, चंडीगढ़ में भी दिया गया है. यानी 200 किमी से ज्यादा का सफर करना पड़ेगा.

बहुत से बच्चों ने एनटीए को ई-मेल कर प्रदेश में ही और सेंटर बनाने की मांग की है. विशेषज्ञों का भी मानना है कि राज्य में कम से कम तीन-चार सेंटर और बनाने चाहिए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

ये भी पढ़ें- सैलजा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गांधी परिवार के नेतृत्व को बताया उम्मीद की एकमात्र किरण

विशेषज्ञों ने ये भी बताया कि पहले कई मौकों पर नीट की परीक्षा अलग-अलग समय पर कराई गई है. अब कोरोना को देखते हुए ऐसा किया जा सकता है. साल 2013 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के कारण नीट 10 से 15 दिन बाद हुआ था. 2016 में नीट-1 व नीट-2 अलग अलग हुए थे. 2019 में ओडिशा में चक्रवात के कारण बाद में परीक्षा ली गई थी.

चंडीगढ़: कोरोनाकाल के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 13 सितंबर को नीट और 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन्स कराए जाने की तैयारी है. नीट एक ही दिन में होगा और करीब 16 लाख अभ्यर्थी टेस्ट देंगे. हरियाणा के करीब 75 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

वहीं, जेईई मेंस के लिए 9 जिलों- पानीपत, करनाल, गुरुग्राम, अम्बाला, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सोनीपत, हिसार में सेंटर बनाए गए हैं. जबकि नीट के लिए राज्य में सिर्फ 2 सेंटर बनाए हैं.

ये दोनों सेंटर कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित जिले गुरुग्राम और फरीदाबाद में बनाए गए हैं. इसलिए स्टूडेंट्स में परीक्षा से ज्यादा कोरोना का डर बना हुआ है. कई स्टूडेंट्स का सेंटर पंजाब, चंडीगढ़ में भी दिया गया है. यानी 200 किमी से ज्यादा का सफर करना पड़ेगा.

बहुत से बच्चों ने एनटीए को ई-मेल कर प्रदेश में ही और सेंटर बनाने की मांग की है. विशेषज्ञों का भी मानना है कि राज्य में कम से कम तीन-चार सेंटर और बनाने चाहिए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

ये भी पढ़ें- सैलजा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गांधी परिवार के नेतृत्व को बताया उम्मीद की एकमात्र किरण

विशेषज्ञों ने ये भी बताया कि पहले कई मौकों पर नीट की परीक्षा अलग-अलग समय पर कराई गई है. अब कोरोना को देखते हुए ऐसा किया जा सकता है. साल 2013 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के कारण नीट 10 से 15 दिन बाद हुआ था. 2016 में नीट-1 व नीट-2 अलग अलग हुए थे. 2019 में ओडिशा में चक्रवात के कारण बाद में परीक्षा ली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.