चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन (haryana lockdown) एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अब प्रदेश में लॉकडाउन 7 जून तक रहेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) ने प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी दी कि अब प्रदेश में दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगा. हालांकि दुकानदार अपनी दुकानों को ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत की खोलेंगे.
ये भी पढे़ं- हरियाणा सरकार उठाएगी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी, सीएम ने की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थान (educational institutes) 15 जून तक बंद रहेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा.
ये भी पढे़ं- इस जिले के बाजारों में उमड़ रही भीड़, कहीं फिर से ना बढ़ जाए कोरोना की रफ्तार
हरियाणा में खुलेंगे शॉपिंग मॉल्स
भले ही हरियाणा में लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाया गया हो, लेकिन सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब सरकार धीरे-धीरे छूट दे रही है. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में शॉपिंग मॉल्स को 31 मई से खोलने की अनुमति दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसके लिए शॉपिंग मॉल्स प्रबंधन को कुछ शर्तों का पालन करना होगा. जैसे की मॉल्स के एरिया के आधार पर लोगों की एंट्री सुबह 10 बजे होगी. मॉल्स शाम 6 बजे तक खुलेंगे. एक व्यक्ति एक घंटे तक ही मॉल्स में रहेगा.