ETV Bharat / state

हरियाणा में बड़ा प्रशानिक फेरबदल, 2 IAS समेत बदले गए कई बड़े अधिकारी - हरियाणा में बड़ा प्रशानिक फेरबदल

हरियाणा सरकार ने दो IAS, एक IFS और 32 एचसीएस समते 38 अफसरों के (Administrative reshuffle in Haryana) तबादले किए हैं. इनमें सात जिलों के जिला यातायात अधिकारियों के साथ ही विभिन्न शहरों के एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट भी शामिल हैं.

Administrative reshuffle in Haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशानिक फेरबदल
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:55 PM IST

हरियाणा सरकार ने दो IAS, एक IFS और 32 एचसीएस समते 38 अफसरों के (Administrative reshuffle in Haryana) तबादले किए हैं. इनमें सात जिलों के जिला यातायात अधिकारियों के साथ ही विभिन्न शहरों के एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट भी शामिल (Many big officers including 2 IAS changed) हैं. सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर कार्यरत वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी वर्षा खनगवाल को पंचकूला में अतिरिक्त उपायुक्त जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है. अमित कुमार को सीटीएम करनाल लगाया गया है.

विस्तार से जानिए कितने और किन अवसरों के किए गए तबादले: शेखर विद्यार्थी IAS को औद्योगिक एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक और सचिव तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के महानिदेशक के साथ राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके साथ ही राहुल नरवाल IASको पानीपत नगर निगम के आयुक्त कार्यभार दिया गया है.

हैरतजीत कौर IAS को करनाल की जिला परिवहन अधिकारी बनाया गया है. वहीं वर्षा खंगवाल HCS को एडीसी पंचकूला के तौर पर कार्यभार संभालना होगा. वहीं बात करेंगे मनिता मलिक HCS की इनको अतिरिक्त परिवहन आयुक्त किया गया है. योगेश कुमार HCS को मार्केटिंग बोर्ड का सचिव बनाया गया है. वहीं शालिनी चीतल HCS को हिसार मंडलायुक्त की ओएसडी के तौर पर रखा गया है.
विवेक कालिया HCS को सूचना एवं जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन और संयुक्त सचिव तथा हारट्रोन के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक का पदभार दिया गया है. ऋचा HCS पंचकूला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बनाई गई हैं. साथ ही विरेंद्र चौधरी HCS को करनाल का संपदा अधिकारी बनाया गया है.

सुशील कुमार HCS को अंबाला के जिला यातायात अधिकारी के तौर पर कार्यभार दिया गया है. शिखा HCS को पानीपत नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. शंभू HCS को सोनीपत के जिला यातायात अधिकारी का कार्यभार संभालना होगा. वहीं अदिति HCS को भी घरौंडा के एसडीएम का पद संभालना होगा.

प्रदीप कुमार HCS को कालांवाली का एसडीएम नियुक्त किया गया है. वकील अहमद एचसीएस को हरियाणा विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास बोर्ड का सदस्य सचिव बनाया गया है. राकेश संधू, एचसीएस -एसडीएम सोनीपत वहीं गगनदीप सिंह, एचसीएस -सभी के लिए आवास के संयुक्त निदेशक और आवास बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे.

अशोक कुमार, एचसीएस-एसडीएम जगाधरी तो उदय सिंह, एचसीएस -जिला यातायात अधिकारी गुरुग्राम में होंगे. सुशील कुमार, एचसीएस -संयुक्त श्रम आयुक्त प्रशासन और हरियाणा व्यापार कल्याण बाेर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे. ब्रह्म प्रकाश, एचसीएस -कैथल चीनी मिल के प्रबंध निदेशक के साथ असंध चीनी मिल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे.

मानव मलिक, एचसीएस -एसडीएम रादौर और जगदीश चंद्र, एचसीएस -एसडीएम डबवाली, गौरव गुप्ता, एचसीएस -सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन और उप सचिव अमित कुमार, एचसीएस -संयुक्त निदेशक प्रशासन, पर्यटन, अंचल भास्कर, एचसीएस -संयुक्त निदेशक प्रशासन और उप सचिव, सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग. पुल्कित मल्हौत्रा, एचसीएस -सिटी मजिस्ट्रेट फरीदाबाद. अमित मान, एचसीएस -एसडीएम लोहारू.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कमल हासन, बोले- भारतीय होने का फर्ज निभाया

अभय सिंह जांगड़ा, एचसीएस -संपदा अधिकारी, जगाधरी, रेणुका, एचसीएस -सिटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी, अंकिता वर्मा, एचसीएस -संपदा अधिकारी पानीपत, नरेंद्र कुमार, एचसीएस -हरियाणा राज्य विद्युत विनियामक आयोग के सचिव, अमन कुमार, एचसीएस -सीटीएम करनाल, हरप्रीत कौर, एचसीएस -कुरुक्षेत्र रोडवेज की महाप्रबंधक.राजकुमार सैनी, एचपीएस -जिला यातायात अधिकारी महेंद्रगढ़, विजय देशवाल, एचपीएस -जिला यातायात अधिकारी पलवल, डॉ. नीरज जिंदल -जिला यातायात अधिकारी पानीपत.

हरियाणा सरकार ने दो IAS, एक IFS और 32 एचसीएस समते 38 अफसरों के (Administrative reshuffle in Haryana) तबादले किए हैं. इनमें सात जिलों के जिला यातायात अधिकारियों के साथ ही विभिन्न शहरों के एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट भी शामिल (Many big officers including 2 IAS changed) हैं. सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर कार्यरत वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी वर्षा खनगवाल को पंचकूला में अतिरिक्त उपायुक्त जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है. अमित कुमार को सीटीएम करनाल लगाया गया है.

विस्तार से जानिए कितने और किन अवसरों के किए गए तबादले: शेखर विद्यार्थी IAS को औद्योगिक एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक और सचिव तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के महानिदेशक के साथ राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके साथ ही राहुल नरवाल IASको पानीपत नगर निगम के आयुक्त कार्यभार दिया गया है.

हैरतजीत कौर IAS को करनाल की जिला परिवहन अधिकारी बनाया गया है. वहीं वर्षा खंगवाल HCS को एडीसी पंचकूला के तौर पर कार्यभार संभालना होगा. वहीं बात करेंगे मनिता मलिक HCS की इनको अतिरिक्त परिवहन आयुक्त किया गया है. योगेश कुमार HCS को मार्केटिंग बोर्ड का सचिव बनाया गया है. वहीं शालिनी चीतल HCS को हिसार मंडलायुक्त की ओएसडी के तौर पर रखा गया है.
विवेक कालिया HCS को सूचना एवं जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन और संयुक्त सचिव तथा हारट्रोन के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक का पदभार दिया गया है. ऋचा HCS पंचकूला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बनाई गई हैं. साथ ही विरेंद्र चौधरी HCS को करनाल का संपदा अधिकारी बनाया गया है.

सुशील कुमार HCS को अंबाला के जिला यातायात अधिकारी के तौर पर कार्यभार दिया गया है. शिखा HCS को पानीपत नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. शंभू HCS को सोनीपत के जिला यातायात अधिकारी का कार्यभार संभालना होगा. वहीं अदिति HCS को भी घरौंडा के एसडीएम का पद संभालना होगा.

प्रदीप कुमार HCS को कालांवाली का एसडीएम नियुक्त किया गया है. वकील अहमद एचसीएस को हरियाणा विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास बोर्ड का सदस्य सचिव बनाया गया है. राकेश संधू, एचसीएस -एसडीएम सोनीपत वहीं गगनदीप सिंह, एचसीएस -सभी के लिए आवास के संयुक्त निदेशक और आवास बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे.

अशोक कुमार, एचसीएस-एसडीएम जगाधरी तो उदय सिंह, एचसीएस -जिला यातायात अधिकारी गुरुग्राम में होंगे. सुशील कुमार, एचसीएस -संयुक्त श्रम आयुक्त प्रशासन और हरियाणा व्यापार कल्याण बाेर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे. ब्रह्म प्रकाश, एचसीएस -कैथल चीनी मिल के प्रबंध निदेशक के साथ असंध चीनी मिल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे.

मानव मलिक, एचसीएस -एसडीएम रादौर और जगदीश चंद्र, एचसीएस -एसडीएम डबवाली, गौरव गुप्ता, एचसीएस -सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन और उप सचिव अमित कुमार, एचसीएस -संयुक्त निदेशक प्रशासन, पर्यटन, अंचल भास्कर, एचसीएस -संयुक्त निदेशक प्रशासन और उप सचिव, सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग. पुल्कित मल्हौत्रा, एचसीएस -सिटी मजिस्ट्रेट फरीदाबाद. अमित मान, एचसीएस -एसडीएम लोहारू.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कमल हासन, बोले- भारतीय होने का फर्ज निभाया

अभय सिंह जांगड़ा, एचसीएस -संपदा अधिकारी, जगाधरी, रेणुका, एचसीएस -सिटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी, अंकिता वर्मा, एचसीएस -संपदा अधिकारी पानीपत, नरेंद्र कुमार, एचसीएस -हरियाणा राज्य विद्युत विनियामक आयोग के सचिव, अमन कुमार, एचसीएस -सीटीएम करनाल, हरप्रीत कौर, एचसीएस -कुरुक्षेत्र रोडवेज की महाप्रबंधक.राजकुमार सैनी, एचपीएस -जिला यातायात अधिकारी महेंद्रगढ़, विजय देशवाल, एचपीएस -जिला यातायात अधिकारी पलवल, डॉ. नीरज जिंदल -जिला यातायात अधिकारी पानीपत.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.