ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने 42 एचपीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से किए तबादले - acp transfer

हरियाणा सरकार ने 42 एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. जिनके नाम कुछ इस तरह हैं.

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 9:54 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 42 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं.


डीएसपी महेन्द्रगढ़, सतेन्द्र कुमार को डीएसपी हांसी, जबकि एसीपी गुरुग्राम इंद्रजीत सिंह को डीएसपी महेन्द्रगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है. एसीपी मानेसर धर्मबीर सिंह को डीएसपी तावड़ू लगाया गया है, जबकि डीएसपी रादौर अजय राणा को डीएसपी कुरुक्षेत्र भेज दिया गया.


कुरुक्षेत्र के डीएसपी गुरमेल सिंह को डीएसपी, स्टेट क्राइम ब्रांच लगाया गया है. डीएसपी जगाधरी, राजेन्द्र सिंह को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो के तौर ड्रांसफर कर दिया गया है. डीएसपी अम्बाला कैंट, अनिल कुमार को डीएसपी कुरुक्षेत्र लगाया गया है. द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन के डीएसपी, रामकुमार को डीएसपी अम्बाला कैंट भेजा गया.


वहीं डीएसपी मुख्यालय झज्जर, हंस राज को डीएसपी रेवाड़ी लगाया गया है. डीएसपी इन्द्री, कुशल पाल सिंह को डीएसपी रादौर लगाया गया है. डीएसपी बरवाला, जय पाल को डीएसपी सिवानी लगाया गया है. डीएसपी सिवानी, संजय कुमार को डीएसपी बरवाला ट्रांसफर किया गया.

undefined


डीएसपी कैथल, जोगिन्द्र सिंह को डीएसपी दादरी, डीएसपी कैथल, तरूण सैनी को डीएसपी, कमांडो नेवल लगाया गया है. डीएसपी, मुख्यालय सिरसा, रविन्द्र कुमार को डीएसपी, राज्य अपराध ब्यूरो, एसीपी फरीदाबाद, शाकिर हुसैन को डीएसपी, जीआरपी, डीएसपी मुख्यालय यमुनानगर, रणधीर सिंह को डीएसपी इन्द्री स्थानांतरित किया गया.


डीएसपी दादरी, प्रदीप कुमार को डीएसपी समालखा, डीएसपी पानीपत, आत्मा राम को डीएसपी, राज्य अपराध ब्यूरो, एसीपी पंचकूला, मुनीष सहगल को डीएसपी अम्बाला, डीएसपी सीआईडी, जितेन्द्र कुमार को डीएसपी रेवाड़ी, एसीपी गुरुग्राम, हितेश यादव को डीएसपी पलवल, डीएसपी रोहतक, गजेन्द्र कुमार को डीएसपी लोहारू, चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन के डीएसपी, जगतराम को डीएसपी नरवाना, डीएसपी यमुनानगर, सुरेश चंद को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो और डीएसपी नूंह, सुखबीर सिंह का एसीपी फरीदाबाद तबादला किया गया है.


इसके अलावा डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो, सुभाष को डीएसपी यमुनानगर, जबकि डीएसपी यमुनानगर, सुरेश कुमार को डीएसपी, स्टेट विजलेंस ब्यूरो, डीएसपी, एचपीए मधुबन, मौजी राम को एसीपी सराय फरीदाबाद तो डीएसपी लोहारू, कुलभूषण को डीएसपी कैथल में तैनात किया गया है.

undefined


डीएसपी अम्बाला, बलजीत सिंह को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है, जबकि डीएसपी बाढड़ा, दलीप सिंह को डीएसपी ऊंचाना लगाया गया है. डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो, अनिल कुमार को डीएसपी बाढड़ा लगाया गया है.


पदोन्नति पाने के उपरांत शमशेर सिंह को डीएसपी, राज्य अपराध शाखा लगाया गया है, जबकि अशोक कुमार को डीएसपी बादली लगाया गया है. अशोक कुमार (ए/109) को डीएसपी हिसार लगाया गया है, जबकि प्रदीप कुमार को डीएसपी, एसवीबी लगाया गया है. वहीं बलजीत सिंह को डीएसपी, एचएचआरसी, विनोद शंकर को डीएसपी कैथल, वेद प्रकाश को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है, जबकि सुनील कुमार को डीएसपी नूंह और प्रीतपाल को डीएसपी सीआईडी ट्रांसफर किया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 42 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं.


डीएसपी महेन्द्रगढ़, सतेन्द्र कुमार को डीएसपी हांसी, जबकि एसीपी गुरुग्राम इंद्रजीत सिंह को डीएसपी महेन्द्रगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है. एसीपी मानेसर धर्मबीर सिंह को डीएसपी तावड़ू लगाया गया है, जबकि डीएसपी रादौर अजय राणा को डीएसपी कुरुक्षेत्र भेज दिया गया.


कुरुक्षेत्र के डीएसपी गुरमेल सिंह को डीएसपी, स्टेट क्राइम ब्रांच लगाया गया है. डीएसपी जगाधरी, राजेन्द्र सिंह को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो के तौर ड्रांसफर कर दिया गया है. डीएसपी अम्बाला कैंट, अनिल कुमार को डीएसपी कुरुक्षेत्र लगाया गया है. द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन के डीएसपी, रामकुमार को डीएसपी अम्बाला कैंट भेजा गया.


वहीं डीएसपी मुख्यालय झज्जर, हंस राज को डीएसपी रेवाड़ी लगाया गया है. डीएसपी इन्द्री, कुशल पाल सिंह को डीएसपी रादौर लगाया गया है. डीएसपी बरवाला, जय पाल को डीएसपी सिवानी लगाया गया है. डीएसपी सिवानी, संजय कुमार को डीएसपी बरवाला ट्रांसफर किया गया.

undefined


डीएसपी कैथल, जोगिन्द्र सिंह को डीएसपी दादरी, डीएसपी कैथल, तरूण सैनी को डीएसपी, कमांडो नेवल लगाया गया है. डीएसपी, मुख्यालय सिरसा, रविन्द्र कुमार को डीएसपी, राज्य अपराध ब्यूरो, एसीपी फरीदाबाद, शाकिर हुसैन को डीएसपी, जीआरपी, डीएसपी मुख्यालय यमुनानगर, रणधीर सिंह को डीएसपी इन्द्री स्थानांतरित किया गया.


डीएसपी दादरी, प्रदीप कुमार को डीएसपी समालखा, डीएसपी पानीपत, आत्मा राम को डीएसपी, राज्य अपराध ब्यूरो, एसीपी पंचकूला, मुनीष सहगल को डीएसपी अम्बाला, डीएसपी सीआईडी, जितेन्द्र कुमार को डीएसपी रेवाड़ी, एसीपी गुरुग्राम, हितेश यादव को डीएसपी पलवल, डीएसपी रोहतक, गजेन्द्र कुमार को डीएसपी लोहारू, चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन के डीएसपी, जगतराम को डीएसपी नरवाना, डीएसपी यमुनानगर, सुरेश चंद को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो और डीएसपी नूंह, सुखबीर सिंह का एसीपी फरीदाबाद तबादला किया गया है.


इसके अलावा डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो, सुभाष को डीएसपी यमुनानगर, जबकि डीएसपी यमुनानगर, सुरेश कुमार को डीएसपी, स्टेट विजलेंस ब्यूरो, डीएसपी, एचपीए मधुबन, मौजी राम को एसीपी सराय फरीदाबाद तो डीएसपी लोहारू, कुलभूषण को डीएसपी कैथल में तैनात किया गया है.

undefined


डीएसपी अम्बाला, बलजीत सिंह को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है, जबकि डीएसपी बाढड़ा, दलीप सिंह को डीएसपी ऊंचाना लगाया गया है. डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो, अनिल कुमार को डीएसपी बाढड़ा लगाया गया है.


पदोन्नति पाने के उपरांत शमशेर सिंह को डीएसपी, राज्य अपराध शाखा लगाया गया है, जबकि अशोक कुमार को डीएसपी बादली लगाया गया है. अशोक कुमार (ए/109) को डीएसपी हिसार लगाया गया है, जबकि प्रदीप कुमार को डीएसपी, एसवीबी लगाया गया है. वहीं बलजीत सिंह को डीएसपी, एचएचआरसी, विनोद शंकर को डीएसपी कैथल, वेद प्रकाश को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है, जबकि सुनील कुमार को डीएसपी नूंह और प्रीतपाल को डीएसपी सीआईडी ट्रांसफर किया गया है.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Mon 25 Feb, 2019, 15:32
Subject: बिजली निगम में ईपीएफ खातों में धांधली की नहीं हुई जांच : कर्मचारियों ने धरना देकर रोष प्रदर्शन किया
To:


Download link 
https://we.tl/t-PXFSiGO5OK  

बिजली निगम में ईपीएफ खातों में धांधली की नहीं हुई जांच
: कर्मचारियों ने धरना देकर रोष प्रदर्शन किया, अधिकारियों पर लगाए आरोप
: तकनीकी कर्मचारियों को नहीं भेजा जा रहा फिल्ड में
चरखी दादरी। बिजली निगम कार्यालय द्वारा अनुबंधित कर्मचारियों के ईपीएफ की लाखों रुपए की धांधली मामले में अधिकारियों द्वारा की जा रही लीपापोती सहित अन्य मांगों को लेकर निगम कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि निगम अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कच्चे कर्मचारियों की कई वर्षों से ईपीएफ की राशि में भ्रष्टाचार किया है। जिसको लेकर कमेटी भी बनाई गई थी। बावजूद इसके धांधली करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर के बिजली कर्मचारी एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे। 
ज्ञात हो कि बिजली निगम के चरखी दादरी सर्कल में पिछले दिनों एक निजी कंपनी द्वारा निगम के माध्यम से करीब 300 कर्मचारियों को अनुबंध पर रखा गया था। जिनमें से 132 कर्मचारियों के पिछले पांच वर्ष के दौरान ईपीएफ की राशि में लाखों रुपए का गोलमाल करने का मामला सामने आया था। मामले की जांच के लिए निगम द्वारा विशेष कमेटी की गठन किया गया। कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट में धांधली सामने आई थी। जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। 
अनुबंधित कर्मचारियों की ईपीएफ राशि में हुई धांधली की बड़े स्तर पर जांच करवाने, तकनीकी कर्मचारियों को फिल्ड में भेजने, बकाया वेतन भत्ते देने सहित अन्य मांगों को लेकर निगम कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व कर रहे यूनियन नेता ओमबीर कालेहर ने कहा कि निगम अधिकारी भ्रष्टाचार की जांच को दबाना चाहते हैं। कमेटी द्वारा की गई जांच में धांधली सामने आने पर भी सबंधित कंपनी व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाई जा रही है। इसके अलावा अपने चेहतों को कार्यालय में बैठाकर फिल्ड कर्मचारियों के साथ शोषण करवाया जा रहा है। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेश भर के कर्मचारियों को एकजुट करके बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 
विजवल:- 1
बिजली निगम कार्यालय, धरने पर बैठे, रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी करते कर्मचारियों के कट शाटस
बाईट:- 2
ओमबीर कालेहर, कर्मचारी नेता

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.