रेवाड़ीः रेवाड़ी से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां लोग एक ट्यूबवेल पर पानी लेने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. दरअसल पानी लेने आने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पता चला है कि यहां के पानी से शुगर के मरीज ठीक हो रहे हैं.
दूर-दूर से आ रहे लोग
रेवाड़ी के इस गांव में लोग दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से पानी के किस्से सुनकर पानी लेने आ रहे हैं.
चमत्कार का दावा
एक महिला से जब बात की तो उसने कहा कि मैं 2 साल से शुगर से परेशान थी लेकिन जब से यहां का पानी पीना शुरू किया है तब से उसने दवाई भी छोड़ दी है.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा खतरनाक है पानी
स्वास्थ्य विभाग से जब इस पानी के बारे में बात की गई तो एसएमओ ने बताया कि उन्होंने इस पानी की जांच कराई है और इस पानी में बैक्टीरिया पाये गए हैं जो सेहत के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं हैं. उनका कहना है कि लोग इस पानी को न पीएं और बीपी के मरीज तो बिल्कुल न पीएं.
कई लोगों की चल निकली दुकान
गांव में इतने लोग आने लगे कि पास के खेत मालिक ने गाड़ी खड़ी करने वालों से पार्किंग किराया लेना शुरू कर दिया और कई लोगों ने कैन बेचना शुरू कर दिया.
सबसे पहले एक महिला ने किया था दावा
दरअसल यहां खेत में काम करने वाली एक महिला ने करीब 8 महीने पहले दावा किया था कि यहां का पानी पीने से उसकी शुगर ठीक हो गई उसके बाद सोशल मीडिया पर यहां के पानी की कहानी वायरल हो गई और अब लोगों का तांता यहां लगा है.
अंधविश्वास या विज्ञान ?
जो लोग यहां से पानी लेने आ रहे हैं उन्होंने कहीं न कहीं से ये सुना है कि यहां का पानी शुगर ठीक करता है. या तो लोगों को किसी ने बताया है या फिर सोशल मीडिया से सुनकर आए हैं. लेकिन सवाल ये है कि एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि ये पानी नुकसानदायक है और दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं कि इससे शुगर ठीक हो रहा है. तो अंधविश्वास सही है विज्ञान ? सवाल ये भी है कि क्या ये सिर्फ अंधविश्वास है या फिर पानी में ऐसा कुछ मौजूद है जो शुगर के मरीजों को फायदा पहुंचा रहा है.