ETV Bharat / state

अंधविश्वास या विज्ञानः ट्यूबवेल के पानी से शुगर ठीक होने का दावा, दूर-दूर से आ रहे लोग

स्वास्थ्य विभाग से जब इस पानी के बारे में बात की गई तो एसएमओ ने बताया कि उन्होंने इस पानी की जांच कराई है और इस पानी में बैक्टीरिया पाये गए हैं जो सेहत के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं हैं. उनका कहना है कि लोग इस पानी को न पीएं और बीपी के मरीज तो बिल्कुल न पीएं.

अंधविश्वास या विज्ञान ?
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 9:40 PM IST

रेवाड़ीः रेवाड़ी से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां लोग एक ट्यूबवेल पर पानी लेने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. दरअसल पानी लेने आने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पता चला है कि यहां के पानी से शुगर के मरीज ठीक हो रहे हैं.

दूर-दूर से आ रहे लोग
रेवाड़ी के इस गांव में लोग दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से पानी के किस्से सुनकर पानी लेने आ रहे हैं.

चमत्कार का दावा
एक महिला से जब बात की तो उसने कहा कि मैं 2 साल से शुगर से परेशान थी लेकिन जब से यहां का पानी पीना शुरू किया है तब से उसने दवाई भी छोड़ दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग ने कहा खतरनाक है पानी
स्वास्थ्य विभाग से जब इस पानी के बारे में बात की गई तो एसएमओ ने बताया कि उन्होंने इस पानी की जांच कराई है और इस पानी में बैक्टीरिया पाये गए हैं जो सेहत के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं हैं. उनका कहना है कि लोग इस पानी को न पीएं और बीपी के मरीज तो बिल्कुल न पीएं.

कई लोगों की चल निकली दुकान
गांव में इतने लोग आने लगे कि पास के खेत मालिक ने गाड़ी खड़ी करने वालों से पार्किंग किराया लेना शुरू कर दिया और कई लोगों ने कैन बेचना शुरू कर दिया.

सबसे पहले एक महिला ने किया था दावा
दरअसल यहां खेत में काम करने वाली एक महिला ने करीब 8 महीने पहले दावा किया था कि यहां का पानी पीने से उसकी शुगर ठीक हो गई उसके बाद सोशल मीडिया पर यहां के पानी की कहानी वायरल हो गई और अब लोगों का तांता यहां लगा है.

सुनिए स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा

अंधविश्वास या विज्ञान ?
जो लोग यहां से पानी लेने आ रहे हैं उन्होंने कहीं न कहीं से ये सुना है कि यहां का पानी शुगर ठीक करता है. या तो लोगों को किसी ने बताया है या फिर सोशल मीडिया से सुनकर आए हैं. लेकिन सवाल ये है कि एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि ये पानी नुकसानदायक है और दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं कि इससे शुगर ठीक हो रहा है. तो अंधविश्वास सही है विज्ञान ? सवाल ये भी है कि क्या ये सिर्फ अंधविश्वास है या फिर पानी में ऐसा कुछ मौजूद है जो शुगर के मरीजों को फायदा पहुंचा रहा है.

रेवाड़ीः रेवाड़ी से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां लोग एक ट्यूबवेल पर पानी लेने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. दरअसल पानी लेने आने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पता चला है कि यहां के पानी से शुगर के मरीज ठीक हो रहे हैं.

दूर-दूर से आ रहे लोग
रेवाड़ी के इस गांव में लोग दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से पानी के किस्से सुनकर पानी लेने आ रहे हैं.

चमत्कार का दावा
एक महिला से जब बात की तो उसने कहा कि मैं 2 साल से शुगर से परेशान थी लेकिन जब से यहां का पानी पीना शुरू किया है तब से उसने दवाई भी छोड़ दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग ने कहा खतरनाक है पानी
स्वास्थ्य विभाग से जब इस पानी के बारे में बात की गई तो एसएमओ ने बताया कि उन्होंने इस पानी की जांच कराई है और इस पानी में बैक्टीरिया पाये गए हैं जो सेहत के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं हैं. उनका कहना है कि लोग इस पानी को न पीएं और बीपी के मरीज तो बिल्कुल न पीएं.

कई लोगों की चल निकली दुकान
गांव में इतने लोग आने लगे कि पास के खेत मालिक ने गाड़ी खड़ी करने वालों से पार्किंग किराया लेना शुरू कर दिया और कई लोगों ने कैन बेचना शुरू कर दिया.

सबसे पहले एक महिला ने किया था दावा
दरअसल यहां खेत में काम करने वाली एक महिला ने करीब 8 महीने पहले दावा किया था कि यहां का पानी पीने से उसकी शुगर ठीक हो गई उसके बाद सोशल मीडिया पर यहां के पानी की कहानी वायरल हो गई और अब लोगों का तांता यहां लगा है.

सुनिए स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा

अंधविश्वास या विज्ञान ?
जो लोग यहां से पानी लेने आ रहे हैं उन्होंने कहीं न कहीं से ये सुना है कि यहां का पानी शुगर ठीक करता है. या तो लोगों को किसी ने बताया है या फिर सोशल मीडिया से सुनकर आए हैं. लेकिन सवाल ये है कि एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि ये पानी नुकसानदायक है और दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं कि इससे शुगर ठीक हो रहा है. तो अंधविश्वास सही है विज्ञान ? सवाल ये भी है कि क्या ये सिर्फ अंधविश्वास है या फिर पानी में ऐसा कुछ मौजूद है जो शुगर के मरीजों को फायदा पहुंचा रहा है.

Download link 

चमत्कारी पानी के लिए मचा आहाकार ,
पानी लेने के लिए घंटो से चिलचिलाती धूम में खड़े होते है सैंकड़ो लोग 
सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है इस चमत्कारी पानी की वीडियो 
लोगों के मुताबिक़ पानी हर रोग के लिए गुणकारी 
सुगर ,चर्म रोग और पेट के रोग हो रहे ठीक , 
गुजरिवास गाँव के  ट्यूबल   से निकल रहा है पानी , 
दूर -दूर से पानी लेने के लिए पहुँच रहे लोग ,
जिला प्रशासन भी अब आया हरकत में, , 
पानी की जाँच के लिए बनाई कमेटी ,
दो दिन में कमेटी करेगी रिपोर्ट तैयार ,
रिपोर्ट में आएगा सामने पानी में कैसे मिर्नल्स ,
रेवाड़ी, 7 जून।
एंकर----रेवाड़ी में ट्यूबल से निकल रहा चमत्कारी पानी का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, और उन्ही वीडियो के आधार पर दूर -दूर से बड़ी संख्या में लोग इस पानी को चमत्कारी मानकर लेने आ रहे है। मीडिया की टीम भी चमत्कारी पानी की हकीकत जाने के लिए रेवाड़ी की गुजरीवास गाँव में पहुँची जहाँ पानी लेने के लिए लोगों बड़ी संख्या में मोजूद थे और पानी लेने के लिए आहाकार मचा हुआ था। मीडिया ने ने ट्यूबल मालिक और वहां आने वाले लोगों से बातचीत की तो उन्होंने भी यही कहा की पानी गुणकारी है इसलिए यहां भीड़ लगी है। खेत मालिक का कहना है की एक व्यक्ति का सुगर पानी पीने से ठीक हुआ था ..जिसके बाद फैलती गई ...और इतनी फैली की अब बड़ी सख्या में लोग यहाँ आ रहे है ...प्रशासन ने कोई इंतजाम किये नहीं है और लोग यहाँ मारामारी कर रहे है ..जब भी लाईट आती है वो ट्युबल खोल देते है। दिल्ली से लगभग 90 किलोमीटर दूर रेवाड़ी जिले के गुजरीवास गाँव में पानी को लेकर आहाकार मचा ...ये पानी साधारण नहीं बल्कि चमत्कारी माना जा रहा है यही वजह है की राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के भी लगभग सभी जिलों के लोग इस गाँव में पानी लेने के लिए पहुँच रहे है। खेत में बने इस ट्युबल पर लगी भीड़ और खेत में सैंकड़ों की संख्या में खडी गाड़ियाँ इस बात का उदाहरण है की किस कदर लोग एक दुसरें से चमत्कारी पानी के किस्से सुनकर इस गाँव को तलाशते हुए यहाँ पहुँच रहे है। अल सुबह ही लोग गाँव में पानी लेने पहुँच रहे है और पानी लेने के लिए मारामारी मची है इसलिए कई लोग तो बिना पानी लिए वापिस लौट रहे है। गाँव के ट्युबल का पानी गुणकारी होने के कारण जहाँ लोग बड़ी संख्या में यहाँ आ रहे है वही स्थानीय लोगों ने आपना रोजगार भी यहाँ शुरू कर दिया है। गाँव के लोग पानी भरने के लिए प्लास्टिक की कैन बेच रहे है। कहीं गन्ने के झूस की रेहड़ी लगी है तो कहीं आइसक्रीम बेची जा रही है। गाड़ियाँ के लिए पार्किंग बना 10 से 50 रूपए पार्किंग के लिए जा रहे है। खेत मालिक मालिक का कहना है की गाड़ियाँ खेत में आने से खेती की जमीन ख़राब हो रही है इसलिए पार्किंग के पैसे ले रहे है। हालांकि पानी का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। रेवाड़ी में टयुबल का पानी ऐसे तो लोग करीबन छह माह से यहाँ लेने वा रहे है। लेकिन पुछले एक माह में इस पानी को चमत्कारी बता सोशल मिडिया पर वायरल किया जा रहा है, और अब गाँव के लोग और यहाँ आने वाले लोग भी ये मांग कर रहे है की प्रशासन पानी की जाँच करा लोगों के लिए इस पानी को वितरित करने की व्यवस्था करें, और अब देर से ही सही जिला प्रशसन हरकत में आया है  और जिला उपायुक्त ने एडीसी की अध्यक्षता में 3 विभागों के अधिकारीयों की कमेटी बना दो दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है।ऐसे में रिपोर्ट के बाद साफ़ होगा की चमत्कारी पानी में कितनी सच्चाई है, और इस पानी में ऐसे कौन से खनिज पर्दाथ है जो लोगों को फायदा हो रह है।
बाइट--जान मोहम्मद, पटौदी से  
बाइट--कोशल, पड़ोसी गाँव लाल पुर से 
बाइट--सतपाल, बहुझोलरी से 
बाइट--सपना, प्लस्टिक कैन बेचने वाली महिला 
बाइट--डॉ लाल सिंह, एसएमओ रेवाड़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.