भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की एक विषय में कंपार्टमेंट और एक अतिरिक्त विषय में विशेष अवसर की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी को करवाया जाना था. अब ये परीक्षा 19 जनवरी को होगी.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की एक विषय में कम्पार्टमेंट और केवल एक अतिरिक्त विषय में विशेष अवसर की एक दिवसीय परीक्षा 19 जनवरी को संचालित करवाई जाएगी.
इस परीक्षा का नया तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक रहेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में पंहुचना होगा, जिसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश का अंतिम समय माना जाएगा.
ये भी पढे़ं- कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी वैक्सीन, घबराने की जरूरत नहीं: PGI निदेशक
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैंड सैनिटाइजर और खुद के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा.