भिवानी: लोहारू में सरसों फसल के भुगतान न होने की वजह से किसान परेशान है. किसानों ने बताया कि सरकार ने हमारी पेमेंट को पिछले एक साल से रोका हुआ है, जिसको लेकर हम दर-दर की ठोकरें खाने को मजबुर है.
बता दें कि भिवानी के लोहारू में सरसों फसल के भुगतान को लेकर किसान एक साल से परेशान है. इसमें लोहारू के चार दर्जन से भी ज्यादा किसान है, जिनकी कोई भी सुध लेने वाला नहीं है. परेशान किसानों ने किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले धरना देकर जल्द भुगतान की मांग की. इस बीच प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विश्वास दिलाया है कि किसानों को उनके बकाया राशि का भुगतान जल्द ही करवाया जाएगा.
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनका बकाया भुगतान जल्द नहीं किया गया तो वे धरना या भूख हड़ताल पर चले जाएंगे. किसानों ने बताया कि उन्होंने पिछले साल सरसों की फसल सरकार को बेची थी जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. किसानों ने बताया वे आढती, हैफेड और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा कर थक चुके हैं.
किसानों ने आरोप लगाया कि इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत से ही किसानों को आज तक उनकी राशि नहीं मिल पाई हैं किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनके बकाया का भुगतान जल्द ही किया जाए, नहीं तो उन्हें भूख हड़ताल पर जाना पड़ेगा.
वहीं पत्रकारों से बाचतीत करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि भुगतान न मिलने की कुछ किसानों की उन्हें शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि किसानों को शीघ्र बकाया भुगतान किया जाए.