भिवानी: जिला उपायुक्त एवं जिलाधीश ने विभिन्न कारणों से छुट्टी पर गए 19 डॉक्टरों को तुंरत ऑफिस ज्वाईन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीएमओ डॉ. मंजू कादयान जो दिसंबर 2020 से लगातार छुट्टी पर है, के साथ-साथ एसएमओ डॉ. कृष्ण कुमार और अन्य 17 डॉक्टर्स को तुंरत प्रभाव से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: भिवानी के दो दर्जन प्रमुख चिकित्सक देंगे मुफ्त ऑनलाइन परामर्श सेवाएं
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित गाईड लाईन के अनुसार होम आईसोलेशन की समयावधि 17 दिन से घटाकर 10 दिन कर दी गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत अपने अधीन सभी कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि जिन डॉक्टर्स को होम आईसोलेशन में 10 दिन की अवधि पूरी हो गई है, उन्हें तुंरत कार्य ग्रहण करने के आदेश करें.