अंबाला: नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नजदीक पटवी गांव में साल 2008 में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया गया था. अनदेखी की वजह से ये प्लांट जर्जर हो चुका था. अब गृहमंत्री अनिल विज ने इस सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का दोबारा उद्घाटन कर अंबाला वासियों को सौगात दी है.
करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से पटवी गांव में ये प्लांट का लगाया गया था. जहां पर 70 मीट्रिक टन कूड़ा डिस्पोज ऑफ कर खाद बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन 12 साल बीत जाने के बाद भी ये काम सिरे नहीं चढ़ पाया.
जिसके बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने अंबाला नगर निगम को अप्रैल 2021 तक की डेडलाइन देकर इसे शुरू करने के लिए कहा था. एनजीटी के दखल के बाद पटवी प्लांट को दोबारा शुरू करने के लिए जद्दोजहद शुरू की गई.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन का असर, पानीपत रोडवेज डिपो को रोजाना 3 लाख रुपये का नुकसान
अंबाला नगर निगम के कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को दोबारा सुचारू रूप से शुरू करने के लिए टेंडर अलॉट कर दिया गया है. बहुत जल्द इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा. इस प्लांट में बिजली बनने की खबरों को उन्होंने अफवाह बताया.